Semester Exam 2025: वेबसाइट पर अपलोड
इसमें ऑनलाइन फार्म भरने वाले जारी सत्र के नियमित विद्यार्थियों के अतिरिक्त, प्राइवेट, एटीकेटी और भूतपर्व विद्यार्थी परीक्षा देंगे। समय सारिणी संबंधित अध्ययनशाला या विभाग के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। टाइम-टेबल को विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विवि द्वारा 39 परीक्षा केंद्र और तीन उपकेंद्र बनाए गए हैं। इससे पहले निर्धारित परीक्षा केंद्रों में विभिन्न सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी के प्रथम सप्ताह तक आयोजित करने का दिशा-निर्देश जारी हो चुका है। इसके लिए स्टूडेंट्स अपने परीक्षा केंद्र में संपर्क कर सकतेे हैं।
मूल्यांकन परीक्षा के लिए 20 प्रतिशत अंक निर्धारित
Semester Exam 2025: इस बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सतत आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार असाइनमेंट के लिए 10 प्रतिशत अंक और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए 20 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। यूजी और पीजी प्रथम सेमेस्टर के विषयों को कोर, जेनेरिक इलेक्टिव, एबिलिटी इन्हैन्समेंट कोर्स, वैल्यू एडेड कोर्स में विभक्त कर पढ़ाई करवाई जा रही है।