बीएसएनएल राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय के मुताबिक अभी बॉर्डर पर कई हिस्सों में पाकिस्तानी नेटवर्क के सिग्नल आते रहे हैं। यहां बीएसएनएल का नेटवर्क आने के साथ ही उनके सिग्नल रोकने के उपकरण भी लगाए जाएंगे। वहां पाकिस्तान के मोबाइल सिग्नल कनेक्टिविटी से जुड़ने की आशंका को खत्म किया जा सकेगा। मालवीय ने बताया कि अभी तक बॉर्डर से पांच किलोमीटर पहले तक टावर लगाए गए थे।
यह भी पढ़ें