scriptRajasthan: खंडहर में लटके मिले 2 शव, इलाके में फैली सनसनी; बैग में मिला अजमेर से जयपुर ट्रेन का टिकट | 2 bodies found hanging in ruins near Ajmer Pulia in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: खंडहर में लटके मिले 2 शव, इलाके में फैली सनसनी; बैग में मिला अजमेर से जयपुर ट्रेन का टिकट

खंडहर मे युवक और महिला का शव फंदे से लटका मिला। कचरा बीनने गए लड़के ने आस-पास के लोगों को बताया।

जयपुरMar 15, 2025 / 08:14 pm

Lokendra Sainger

jaipur crime news

jaipur crime news

Jaipur News: राजधानी जयपुर की अजमेर पुलिया के पास खंडहर में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस खंडहर मे युवक और महिला का शव फंदे से लटका मिला। शनिवार दोपहर में कचरा बीनने गए लड़के ने आस-पास के लोगों को बताया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। विधायकपुरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए गए।
गौरतलब है कि पुलिस को शवों से कुछ ही दूरी पर एक बैग मिला। जिसमें 13 मार्च का अजमेर से जयपुर का ट्रेन टिकट था।

विधायकपुरी थानाधिकारी का कहना है कि अजमेर पुलिया के पास पुराना बिजली विभाग का गोदाम था। जो अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। शनिवार दोपहर 3:30 बजे एक लड़का वहां कचरा बीनने गया। तभी उसे अंदर फंदे से युवक और महिला लटके दिखाई दिए। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों शवों को एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी रखवाया।
वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला शादीशुदा नजर आ रही थी। युवक और महिला अजमेर से जयपुर आए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही दोनों के सुसाइड करने के समय के बारे में पता चल सकेगा। प्रथम दृष्टया में युवक और महिला के घर से भागकर आने की आशंका जताई जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: खंडहर में लटके मिले 2 शव, इलाके में फैली सनसनी; बैग में मिला अजमेर से जयपुर ट्रेन का टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो