scriptराजस्थान की न्यायपालिका में बड़ा फेरबदल, 203 न्यायिक  अफसरों का तबादला, डीजे स्तर के 88 अधिकारी भी बदले, यहां देखें लिस्ट | 203 judicial officers transferred in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की न्यायपालिका में बड़ा फेरबदल, 203 न्यायिक  अफसरों का तबादला, डीजे स्तर के 88 अधिकारी भी बदले, यहां देखें लिस्ट

Rajasthan Judicial Officers Transfer: हाईकोर्ट प्रशासन ने अधीनस्थ न्यायपालिका में बड़ा फेरबदल करते हुए जिला जज स्तर के 88 अधिकारियों सहित 203 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया।

जयपुरApr 25, 2025 / 09:51 am

Anil Prajapat

Rajasthan-High-Court-Jaipur
जयपुर। हाईकोर्ट प्रशासन ने अधीनस्थ न्यायपालिका में बड़ा फेरबदल करते हुए गुरुवार को जिला जज स्तर के 88 अधिकारियों सहित 203 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया। जयपुर की विभिन्न स्तर की 15 अधीनस्थ अदालतों में भी पीठासीन अधिकारियों को बदल दिया गया है।

संबंधित खबरें

रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला जज संवर्ग के अधिकारी ओमप्रकाश को विशेषाधिकारी, मुख्य पीठ जोधपुर, सीमा मेवाड़ा को रजिस्ट्रार (वर्गीकरण) प्रथम, जोधपुर प्रधान पीठ, तोषिता मालानी को रजिस्ट्रार (वर्गीकरण) प्रथम, जोधपुर प्रधान पीठ, नरेंद्र कुमार खत्री को अतिरिक्त निदेशक (अकादमिक), राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, आशा कुमारी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रतापगढ़, राम सुरेश प्रसाद को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बांसवाड़ा, ओमी पुरोहित को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जैसलमेर, राजिंद्र कुमार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सीकर, अरुण कुमार अग्रवाल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धौलपुर, पूरण कुमार शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जोधपुर जिला तथा हुकमसिंह राजपुरोहित को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दौसा लगाया गया है।
इसके अलावा जयपुर में महानगर-प्रथम क्षेत्र में अलका बंसल को पॉक्सो विशेष अदालत में विशिष्ट न्यायाधीश, रामकिशन शर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-7, प्रेमरतन ओझा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-9, जयश्री मीणा को न्यायिक मजिस्ट्रेट-19, चाकसू, छवि सिंघल को विशेष जज, चेक अनादरण-सांगानेर, महानगर-द्वितीय क्षेत्र में दीक्षा को जयपुर बम विस्फोट मामलों के न्यायालय में विशेष जज, प्रदीप कुमार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-7, कंचन सिंह राजावत को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-2, गुरजोत सिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट-13 व जफर अहमद कुरैशी को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-10, चौमूं के पद पर लगाया गया है।
इनके अलावा राजेश मीणा को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-आर्थिक अपराध, नीलिमा पंवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-चौमूं, संतोष मीणा को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-जोबनेर, ममता गुप्ता को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सांगानेर व नताशा चौधरी को न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहपुरा-जयपुर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

पहलगाम अटैक के बाद आपत्तिजनक पोस्ट, मच गया हड़कंप

पदोन्नत अधिकारियों को पोस्टिंग

एडहॉक आधार पर सीनियर सिविल जज कैडर में पदोन्नत चार अधिकारियों को भी नियुक्ति दी गई है। आदेश के अनुसार सिविल जज कैडर के अधिकारियों में रजत गुप्ता को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआइ एक्ट प्रकरण, संया नौ, जोधपुर महानगर, मनीषा अग्रवाल को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआइ एक्ट प्रकरण, संख्या 11, जोधपुर महानगर, प्रीति व्यास को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआइ एक्ट प्रकरण, संख्या आठ, जोधपुर महानगर एवं हर्षिता राठौड़ को सिविल जज, जोधपुर महानगर के पद पर लगाया गया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की न्यायपालिका में बड़ा फेरबदल, 203 न्यायिक  अफसरों का तबादला, डीजे स्तर के 88 अधिकारी भी बदले, यहां देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो