scriptवाहन रैली निकालकर दिया भगवान महावीर का जीओ और जीने दो का संदेश | 2624th Birth Anniversary of Lord Mahavir: Vehicle rally was organised to convey the message of Lord Mahavir to live and let live | Patrika News
जयपुर

वाहन रैली निकालकर दिया भगवान महावीर का जीओ और जीने दो का संदेश

विश्व को जीओ और जीने दो का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार को भक्ति भाव से मनाया जाएगा।

जयपुरApr 09, 2025 / 03:15 pm

Devendra Singh

Mahavir Jayanti

Mahavir Jayanti

जयपुर. विश्व को जीओ और जीने दो का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार को भक्ति भाव से मनाया जाएगा। इस मौके पर जैन मंदिरों में पूजा- अर्चना के विशेष आयोजन होंगे। शहर में राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में रामलीला मैदान में मुख्य आयोजन होगा।
सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन व महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में सुबह 9.30 बजे से रामलीला मैदान में उपाध्याय उर्जयन्त सागर के सान्निध्य में धर्म सभा होगी। इस मौके पर झण्डारोहण, मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन सहित कई कार्यक्रम होंगे। साथ ही सभा की ओर से प्रकाशित महावीर जयंती स्मारिका के 60 वें अंक का प्रबंध सम्पादक यश कमल अजमेरा के निर्देशन में विमोचन किया जाएगा।

निकलेगी शोभायात्रा

सुबह 7 बजे मनिहारों का रास्ता स्थित महावीर पार्क से रामलीला मैदान तक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में 24 से अधिक ज्ञान वर्धक तथा संदेशात्मक झांकियां शामिल होगी। जिनमें भगवान महावीर के जीवन चरित्र को दर्शाया जाएगा। कई सामाजिक दृश्यों को दर्शाते हुए भी झांकियां सजाई जाएगी। भगवान महावीर रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे।

सुबह निकाली प्रभात फेरी

इससे पहले बुधवार को काॅलोनियों में प्रभातफेरियां एवं अहिंसा वाहन रैली निकाली गई। राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि प्रभातफेरियां व वाहन रैली निकाल कर भगवान महावीर का संदेश जनजन तक पहुंचाया। मानसरोवर के एसएफएस के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से वरुण पथ के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर तक विशाल अहिंसा वाहन रैली निकाली गई, जो थडी मार्केट, मीरा मार्ग, हीरा पथ के दिगम्बर जैन मंदिरों में होती हुई वरुण पथ मानसरोवर के दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हुई। इससे पूर्व एसएफएस मंदिर पर दीप प्रज्जवलन एवं झण्डारोहण किया गया। दुर्गापुरा दिगंबर जैन मंदिर में भी प्रभातफेरी निकाली गई।

Hindi News / Jaipur / वाहन रैली निकालकर दिया भगवान महावीर का जीओ और जीने दो का संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो