निकलेगी शोभायात्रा
सुबह 7 बजे मनिहारों का रास्ता स्थित महावीर पार्क से रामलीला मैदान तक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में 24 से अधिक ज्ञान वर्धक तथा संदेशात्मक झांकियां शामिल होगी। जिनमें भगवान महावीर के जीवन चरित्र को दर्शाया जाएगा। कई सामाजिक दृश्यों को दर्शाते हुए भी झांकियां सजाई जाएगी। भगवान महावीर रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे।सुबह निकाली प्रभात फेरी
इससे पहले बुधवार को काॅलोनियों में प्रभातफेरियां एवं अहिंसा वाहन रैली निकाली गई। राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि प्रभातफेरियां व वाहन रैली निकाल कर भगवान महावीर का संदेश जनजन तक पहुंचाया। मानसरोवर के एसएफएस के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से वरुण पथ के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर तक विशाल अहिंसा वाहन रैली निकाली गई, जो थडी मार्केट, मीरा मार्ग, हीरा पथ के दिगम्बर जैन मंदिरों में होती हुई वरुण पथ मानसरोवर के दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हुई। इससे पूर्व एसएफएस मंदिर पर दीप प्रज्जवलन एवं झण्डारोहण किया गया। दुर्गापुरा दिगंबर जैन मंदिर में भी प्रभातफेरी निकाली गई।