Nahargarh Biological Park Jaipur देश में पहली बार जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान में एक बाघिन द्वारा एक साथ जन्मे पांच शावकों ने सोमवार को पहली बार आसमान देखा। इन शावकों की अठेखेलियों ने वहां मौजूद सभी को लुभाया। इनमें तीन शावक नर हैं जबकि दो शावक मादा हैं। इनमें एक सफेद शावक है। वन विभाग का दावा है कि यह देश का पहला मौका है जब किसी चिडियाघर में बाघिन ने एक साथ पांच स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है।
जयपुर•Jul 01, 2025 / 10:36 pm•
abhishek
Hindi News / Videos / Jaipur / Nahargarh Biological Park Jaipur में जन्मे बाघिन के 5 शावकों ने पहली बार देखा आसमां