scriptआधी रात 3 साल की बच्ची को उठा ले गया नशेड़ी, ‘जयपुर’ पुलिस ने मात्र 4 घंटे में पकड़ा: पूछताछ जारी | A drug addict kidnapped a 3-year-old girl at midnight in Jaipur | Patrika News
जयपुर

आधी रात 3 साल की बच्ची को उठा ले गया नशेड़ी, ‘जयपुर’ पुलिस ने मात्र 4 घंटे में पकड़ा: पूछताछ जारी

जयपुर पुलिस ने आधी रात तीन साल की बच्ची का अपहरण कर घर ले जाने वाले नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुरMay 17, 2025 / 06:28 am

Lokendra Sainger

jaipur police

जयपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने गुरुवार रात तीन साल की बच्ची का अपहरण कर घर ले जाने वाले नशेड़ी युवक को लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बच्ची रो रही थी। यह देखकर वह उसे घर ले गया। पुलिस जब घर पहुंची तो बच्ची पास में ही सो रही थी। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

संबंधित खबरें

डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शुक्रवार रात 12 बजे सेक्टर-11 में मालवीय नगर निवासी नाहर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि वह सेक्टर-13 में सब्जी का ठेला लगाता है। ठेले के पास उसकी तीन साल की बच्ची खेल रही थी। थोड़ी देर बाद देखा तो बच्ची नहीं मिली।
लोगों के सहयोग से आरोपी पकड़ा
थानाप्रभारी मदन कड़वासरा ने बताया कि रात का समय होने के कारण क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हो चुकी थी। ऐसे में वहां लगे सीसीटीवी फुटेज देखने में दिक्कत आई। इस पर आम लोगों का सहयोग लिया गया। दुकान-प्रतिष्ठान के मालिकों को घरों से बुलाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध व्यक्ति बालिका को उठाकर ले जाता हुआ दिखा, जो नशे में लड़खड़ा रहा था।

कई संदिग्धों को लेकर की पूछताछ

पुलिस ने आस-पास के संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान एक व्यक्ति अकेला एक गली से आते दिखा। गली में सभी मकानों की तलाशी ली गई। एक मकान में रह रहे बंगाली मजदूरों से बात की गई। पूछताछ में बच्ची को ले जाने वाले युवक की पहचान अशोक बर्मन के रूप में हुई। पुलिस ने सेक्टर-7 में एक मकान में दबिश दी तो एक कमरे में आरोपी अशोक कुमार बच्ची के पास सोता हुआ मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महज चार घंटे में आरोपी को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: एयरफोर्स ऑफिसर पत्नी के खिलाफ दर्ज होगा दहेज की मांग का मामला, मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत पति ने लगाए कई आरोप

Hindi News / Jaipur / आधी रात 3 साल की बच्ची को उठा ले गया नशेड़ी, ‘जयपुर’ पुलिस ने मात्र 4 घंटे में पकड़ा: पूछताछ जारी

ट्रेंडिंग वीडियो