डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शुक्रवार रात 12 बजे सेक्टर-11 में मालवीय नगर निवासी नाहर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि वह सेक्टर-13 में सब्जी का ठेला लगाता है। ठेले के पास उसकी तीन साल की बच्ची खेल रही थी। थोड़ी देर बाद देखा तो बच्ची नहीं मिली।
लोगों के सहयोग से आरोपी पकड़ा
थानाप्रभारी मदन कड़वासरा ने बताया कि रात का समय होने के कारण क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हो चुकी थी। ऐसे में वहां लगे सीसीटीवी फुटेज देखने में दिक्कत आई। इस पर आम लोगों का सहयोग लिया गया। दुकान-प्रतिष्ठान के मालिकों को घरों से बुलाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध व्यक्ति बालिका को उठाकर ले जाता हुआ दिखा, जो नशे में लड़खड़ा रहा था।
कई संदिग्धों को लेकर की पूछताछ
पुलिस ने आस-पास के संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान एक व्यक्ति अकेला एक गली से आते दिखा। गली में सभी मकानों की तलाशी ली गई। एक मकान में रह रहे बंगाली मजदूरों से बात की गई। पूछताछ में बच्ची को ले जाने वाले युवक की पहचान अशोक बर्मन के रूप में हुई। पुलिस ने सेक्टर-7 में एक मकान में दबिश दी तो एक कमरे में आरोपी अशोक कुमार बच्ची के पास सोता हुआ मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महज चार घंटे में आरोपी को दबोच लिया। Rajasthan: एयरफोर्स ऑफिसर पत्नी के खिलाफ दर्ज होगा दहेज की मांग का मामला, मर्चेन्ट नेवी में कार्यरत पति ने लगाए कई आरोप