मेडिकल स्टोर्स पर बढ़ेगी निगरानी जिला कलक्टर ने मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, बिना पर्ची दवा बेचने पर रोक और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त कर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि ड्रग इंस्पेक्टर की नियुक्ति हेतु उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जाए तथा दवा भंडारों की नियमित जांच की जाए।
एजेंसियों के समन्वय से तस्करी पर लगेगी लगाम बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश सहारण ने नशा मुक्त अभियान में आमजन की जागरूकता व सहभागिता को अत्यंत आवश्यक बताया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीली पदार्थों की तस्करी पर अब तक की कार्यवाहियों की जानकारी देते हुए सभी एजेंसियों को तालमेल से कार्य करने को कहा। साथ ही पुलिस को निर्देश दिए कि सीमा पार से आने वाले नशीले पदार्थों और इससे जुड़े अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। नशीली दवाओं के व्यापार में संलिप्त दुकानदारों पर भी नियमानुसार कार्रवाई कर उनकी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। बैठक में राजस्व, आबकारी, समाज कल्याण, शिक्षा, आयकर और पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।