scriptAction : जिले में नशे के खिलाफ एन-कोर्ड बैठक आयोजित, नशा तस्करी पर कसेगा शिकंजा | Patrika News
जयपुर

Action : जिले में नशे के खिलाफ एन-कोर्ड बैठक आयोजित, नशा तस्करी पर कसेगा शिकंजा

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही और तस्करी पर रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन सेंटर (एन-कोर्ड) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

जयपुरJul 01, 2025 / 10:41 am

Mohan Murari

– सभी विभाग मिलकर करें समन्वित कार्रवाई, मेडिकल स्टोर्स पर भी सख्ती जरूरी : जिला कलक्टर

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही और तस्करी पर रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन सेंटर (एन-कोर्ड) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिये सभी विभागों को समन्वय से काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त अभियान में जनभागीदारी बढ़ाई जाए इसके लिए समाज कल्याण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग द्वारा जिले के नशा मुक्ति केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष कार्य योजना बनाकर शैक्षणिक संस्थानों में नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
मेडिकल स्टोर्स पर बढ़ेगी निगरानी

जिला कलक्टर ने मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, बिना पर्ची दवा बेचने पर रोक और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त कर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि ड्रग इंस्पेक्टर की नियुक्ति हेतु उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जाए तथा दवा भंडारों की नियमित जांच की जाए।
एजेंसियों के समन्वय से तस्करी पर लगेगी लगाम

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश सहारण ने नशा मुक्त अभियान में आमजन की जागरूकता व सहभागिता को अत्यंत आवश्यक बताया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीली पदार्थों की तस्करी पर अब तक की कार्यवाहियों की जानकारी देते हुए सभी एजेंसियों को तालमेल से कार्य करने को कहा। साथ ही पुलिस को निर्देश दिए कि सीमा पार से आने वाले नशीले पदार्थों और इससे जुड़े अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। नशीली दवाओं के व्यापार में संलिप्त दुकानदारों पर भी नियमानुसार कार्रवाई कर उनकी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। बैठक में राजस्व, आबकारी, समाज कल्याण, शिक्षा, आयकर और पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / Action : जिले में नशे के खिलाफ एन-कोर्ड बैठक आयोजित, नशा तस्करी पर कसेगा शिकंजा

ट्रेंडिंग वीडियो