scriptराजस्थान में रिटायरमेंट के बाद भी चिकित्सकों को प्रशासनिक पद, विवाद शुरू | Administrative posts even after retirement in Rajasthan other doctors raised objection | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में रिटायरमेंट के बाद भी चिकित्सकों को प्रशासनिक पद, विवाद शुरू

न्यायालय के आदेश के बाद सेवानिवृत्त हुए कुछ चिकित्सकों को दोबारा कार्यग्रहण कराया गया है।

जयपुरJul 02, 2025 / 09:06 am

Lokendra Sainger

retirement in Rajasthan

फोटो- एआई जनरेटेड

आयुष विभाग में 60 वर्ष से अधिक आयु के चिकित्सकों को प्रशासनिक पदों पर लगाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विभाग के चिकित्सकों ने आरोप लगाया है कि एक ही विभाग में दो तरह के आदेशों का पालन किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

चिकित्सकों का कहना है कि न्यायालय के आदेश के बाद सेवानिवृत्त हुए कुछ चिकित्सकों को दोबारा कार्यग्रहण कराया गया है। इनमें से कुछ को प्रशासनिक पदों पर नियुक्त कर दिया गया, जबकि अन्य को उप शासन सचिव के आदेश का हवाला देकर ऐसे पदों से वंचित रखा गया।
इसी प्रकार, पदोन्नति के मामलों में भी असमानता के आरोप सामने आए हैं। कुछ चिकित्सकों को पदोन्नति के बावजूद उनके वर्तमान पद पर ही कार्यरत रखा गया है और उन्हें पदोन्नत पद पर अब तक कार्यभार नहीं दिया गया है।
इस संबंध में आयुष विभाग के उप सचिव सावन कुमार चायल ने स्पष्ट किया कि सेवानिवृत्ति के बाद किसी को नई नियुक्ति नहीं दी गई है। केवल नई नियुक्ति होने तक कुछ मामलों में कार्यवाहक प्रभार सौंपे गए हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में रिटायरमेंट के बाद भी चिकित्सकों को प्रशासनिक पद, विवाद शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो