scriptजयपुर का बस स्टैंड शिफ्ट होने से पहले कांग्रेस विधायक और रोडवेज चीफ मैनेजर के बीच तीखी नोक-झोंक, वीडियो वायरल | argument between MLA Rafiq Khan and Roadways Chief Manager Rakesh Rai before Jaipur bus stand shifting | Patrika News
जयपुर

जयपुर का बस स्टैंड शिफ्ट होने से पहले कांग्रेस विधायक और रोडवेज चीफ मैनेजर के बीच तीखी नोक-झोंक, वीडियो वायरल

Jaipur Bus Stand Shift: जयपुर के बस स्टैंड की शिफ्टिंग से पहलेे कांग्रेस विधायक और रोडवेज चीफ मैनेजर के बीच तीखी नोक-झोंक हुुई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जयपुरMar 31, 2025 / 01:10 pm

Anil Prajapat

MLA Rafiq Khan and Roadways Chief Manager
जयपुर। एक अप्रेल से नारायण सिंह सर्कल से बसों का ठहराव बंद करने के लिए रोडवेज जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। इसके लिए टनल के पास ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से कॉलोनी का अवैध रास्ता हटवाकर चारदीवारी बनाने की कार्रवाई शुरू हुई तो आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने आपत्ति जता दी। इस दौरान विधायक और सिंधी कैंप चीफ मैनेजर राकेश राय के बीच बहस हो गई।
विधायक कब्जा नहीं हटाने तो चीफ मैनेजर कब्जा हटाने को लेकर अड़ गए। दोनों के बीच नोक-झोंक हुई। दोनों एक-दूसरे से तेज आवाज में बोलने लग गए। विधायक ने कहा कि कार्रवाई करने से पहले मुझे क्यों नहीं बताया। इस पर चीफ मैनेजर ने जवाब दिया कि ये रोडवेज की जमीन हैं आपसे क्यों पूछूं। आप कब्जा हटवाएं, इस पर विधायक गुस्से में आ गए और चीफ मैनेजर को तमीज से बोलने की हिदायद दे दी। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।

ऐसे हुई नोक-झोंक

विधायक : कॉलोनी का रास्ता खाली कराओ
मैनेजर:
एक तारीख से ऑपरेशन शुरू कराना है, आपकी जानकारी में नहीं है?

विधायक : तमीज से बात करें… आवाज नीची रखें
मैनेजर:
आप भी नीचे रखें, तमीज से कह रहा हूं, आप कब्जा खाली कराएं
विधायक : ज्यादा स्मार्ट मत बनो, जानकारी देनी चाहिए
मैनेजर :
रोज खबरों में आ रहा है… मेरी जगह की परमिशन आपसे क्यों लूं

बजरी मंडी से चलेंगी निजी बसें

नारायण सिंह सर्कल से संचालित होने वाली निजी बसें बजरी मंडी से संचालित होंगी। इसके लिए बस स्टैंड को भी विकसित किया जा रहा है। इसके बाद से नारायण सिंह सर्कल से निजी बसों का भी संचालन बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

जयपुर का बस स्टैंड होगा शिफ्ट, एक अप्रेल से यहां से चलेंगी बसें

यह है मामला

ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड के बीच से शांति कॉलोनी के कुछ लोगों ने अवैध तरीके से रास्ता बना लिया। लोग कॉलोनी में आने-जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। अब एक अप्रेल से ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से ही दिल्ली, आगरा रोड की बसों का ठहराव होगा। नारायण सिंह सर्कल पर बसेें नहीं रुकेंगी। ऐसे में रोडवेज ने ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड की चारदीवारी कर कॉलोनी में जाने के लिए बनाया गया अवैध रास्ता बंद कर दिया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर का बस स्टैंड शिफ्ट होने से पहले कांग्रेस विधायक और रोडवेज चीफ मैनेजर के बीच तीखी नोक-झोंक, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो