scriptRBSE 12th Result: बोर्ड परिणाम जारी होते ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री दिलावर करेंगे दो टॉपर्स से बातचीत, यहां देखें अपना परिणाम | As soon as the board results are released, Rajasthan's Education Minister Dilawar will talk to two toppers As soon as the board results are released, Rajasthan's Education Minister Dilawar will talk to two toppers, check your result here As soon as the board results are released, Rajasthan's Education Minister Dilawar will talk to two toppers | Patrika News
जयपुर

RBSE 12th Result: बोर्ड परिणाम जारी होते ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री दिलावर करेंगे दो टॉपर्स से बातचीत, यहां देखें अपना परिणाम

RBSE Result 2025: 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कल, 8.93 लाख छात्रों की धड़कनें तेज, कल शाम 5 बजे आएगा परिणाम, शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा।

जयपुरMay 21, 2025 / 10:43 pm

rajesh dixit

madan dilawar

madan dilawar

RBSE 12th Topper: जयपुर। राजस्थान के 8.93 लाख छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा का परिणाम 22 मई को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स—तीनों संकायों के नतीजे एक साथ जारी होंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अजमेर से ऑनलाइन जुड़कर परिणाम जारी करेंगे और टॉपर्स से बातचीत भी करेंगे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गुरुवार, 22 मई को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर बीकानेर से ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड कार्यालय, अजमेर से जुड़कर रिजल्ट जारी करेंगे। इस दौरान वे तीनों संकायों—आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स—के टॉप दो टॉपर्स से बातचीत भी करेंगे।
इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से 2,73,984 साइंस, 28,250 कॉमर्स, 5,87,475 आर्ट्स और 3,907 छात्र वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग से हैं।

यह भी पढ़ें

Driver Exam New Syllabus: वाहन चालक भर्ती परीक्षा का सिलेबस बदला, जानिए अब कैसे होंगे सवाल ?

इस साइट पर जाकर देख सकते हैं परिणाम

Rajasthan Board Result: छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। विशेष बात यह है कि गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा प्रस्तावित है। इसी कारण शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बीकानेर में मौजूद रहेंगे, और दौरे के बाद वे ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट जारी करेंगे। बोर्ड परिणाम की घोषणा के साथ ही छात्रों की मेहनत का फल सामने आएगा और राज्यभर में सफलता की कहानियां गूंजेंगी।

Hindi News / Jaipur / RBSE 12th Result: बोर्ड परिणाम जारी होते ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री दिलावर करेंगे दो टॉपर्स से बातचीत, यहां देखें अपना परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो