सहकारी समितियों में धांधली का आरोप
विधायक सुभाष मील ने सहकारी समितियों में भर्ती और चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों के चुनावों में राजनीतिक हस्तक्षेप और धांधली होती है। अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने चाहिए। इस पर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने जवाब दिया कि चुनाव प्राधिकरण की देखरेख में चुनाव कराए जाते हैं और निष्पक्षता के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाता है।दिव्यांगों को प्रमोशन में 4% आरक्षण मिलेगा
बीजेपी विधायक फूल सिंह मीणा के सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार दिव्यांगों को पदोन्नति में 4 फीसदी ‘नोशनल आरक्षण’ देगी। मंत्री ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में राज्य सरकार 30 जून 2016 से नोशनल प्रमोशन का लाभ देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग ने सभी विभागों से इसके आर्थिक प्रभाव का ब्योरा मांगा है। अगले नीतिगत फैसले के बाद दिव्यांग कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण का लाभ मिलेगा।