scriptराजस्थान के कई शहरों में ED-IT की बड़ी रेड, विदेशों में करोड़ों के फंड ट्रांसफर से जुड़ा मामला; जयपुर के व्यापारी का आया नाम | Big ED-IT raid in Rajasthan case related to fund transfer of crores abroad name of Jaipur businessman comes up | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के कई शहरों में ED-IT की बड़ी रेड, विदेशों में करोड़ों के फंड ट्रांसफर से जुड़ा मामला; जयपुर के व्यापारी का आया नाम

ED-IT Raid in Rajasthan: प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स विभाग (IT) ने शुक्रवार सुबह से राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

जयपुरMar 07, 2025 / 10:43 am

Nirmal Pareek

ED-IT Raid in Rajasthan
ED-IT Raid in Rajasthan: प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स विभाग (IT) ने शुक्रवार सुबह से राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जयपुर, दौसा और बहरोड़ सहित प्रदेशभर में भी 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है। वहीं, जयपुर, अजमेर और उदयपुर सहित कई जगहों पर ED की कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई 75 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध फंड ट्रांसफर से जुड़े मामले में हो रही है।

जयपुर के व्यापारी पर मुख्य आरोप

मामले में जयपुर निवासी पीयूष नौलखा मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। आरोप है कि वह जयपुर में रहते हुए हांगकांग से एक कंपनी संचालित कर रहा था। पहले इस मामले की जांच कस्टम विभाग कर रहा था, लेकिन सोने और हीरे के अवैध इंपोर्ट से जुड़े आरोपों के बाद ED ने जांच अपने हाथ में ले ली।
ED की यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत हो रही है। बताया जा रहा है कि विदेशों में करोड़ों के फंड ट्रांसफर और बेनामी कंपनियों को पैसे भेजने का मामला सामने आया है। साथ ही बहरोड़ में आशादीप की उपवन सोसायटी में आईटी की छापेमारी चल रही है।

कहां-कहां हो रही छापेमारी?

राजस्थान: जयपुर (3 ठिकाने), उदयपुर (2 ठिकाने), अजमेर (2 ठिकाने), महाराष्ट्र- मुंबई (2 ठिकाने), गुजरात- सूरत (1 ठिकाना), उत्तर प्रदेश- नोएडा (1 ठिकाना) सहित अन्य शहरों में भी कार्रवाई जारी है।

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

इस मामले में पहले भी कई लोगों को जयपुर कस्टम विभाग गिरफ्तार कर चुका है। कुछ आरोपी अभी तक जेल से बाहर नहीं आ सके हैं। ED की इस कार्रवाई के बाद कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला अवैध रूप से विदेशों में करोड़ों रुपये भेजने से जुड़ा है। आरोप है कि पीयूष नौलखा और उसके सहयोगी बेनामी कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपये का हवाला ट्रांजैक्शन कर रहे थे। कस्टम विभाग ने पहले इस पर कार्रवाई की थी, लेकिन सोने-हीरे के अवैध आयात की साजिश के सबूत मिलने के बाद अब ED ने कार्रवाई तेज कर दी है।
बताते चलें कि ED-IT की रेड पूरी होने के बाद कुछ बड़े व्यापारियों और कंपनियों के नाम सामने आ सकते हैं। इनकम टैक्स विभाग, कस्टम विभाग और ED अब तक जब्त दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। हालांकि इस मामले में विस्तृत जानकारी आना अभी बाकि है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के कई शहरों में ED-IT की बड़ी रेड, विदेशों में करोड़ों के फंड ट्रांसफर से जुड़ा मामला; जयपुर के व्यापारी का आया नाम

ट्रेंडिंग वीडियो