scriptबीकानेर हाउस अब कुर्की से मुक्त, भजनलाल सरकार की बड़ी कानूनी जीत | Bikaner House is now free from attachment | Patrika News
जयपुर

बीकानेर हाउस अब कुर्की से मुक्त, भजनलाल सरकार की बड़ी कानूनी जीत

पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस की कुर्की को रद्द करते हुए राज्य सरकार को राहत प्रदान की है।

जयपुरFeb 01, 2025 / 04:12 pm

Lokendra Sainger

bikaner house

bikaner house

Bikaner House: राजस्थान सरकार को बीकानेर हाउस को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट से ऐतिहासिक कानूनी जीत मिली है। अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा द्वारा दायर याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और बीकानेर हाउस की कुर्की को रद्द करते हुए राज्य सरकार को राहत प्रदान की। राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर बीकानेर हाउस अब सरकारी नियंत्रण में बनी रहेगी।
अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा ने राजस्थान सरकार की ओर से पक्ष रखा। वहीं, नगर पालिका नोखा की ओर से अधिवक्ता दीपक वर्मा पेश हुए। डिक्री धारक के अधिकृत प्रतिनिधि ने एक शपथपत्र दाखिल किया, जिसमें कहा गया कि नगर पालिका, नोखा द्वारा जमा की गई राशि उन्हें जारी की जा सकती है, बशर्ते कि किसी उच्च न्यायालय द्वारा इस विवाद में कोई अन्य निर्णय न दिया जाए।
इस आधार पर राजस्थान सरकार द्वारा दायर आपत्तियों को समाप्त कर दिया गया और बीकानेर हाउस की कुर्की के आदेश वापस ले लिए गए।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले को रद्द करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, इस दिन जवाब देगी भजनलाल सरकार

कोर्ट ने 92 लाख देने का दिया आदेश

बता दें कि बीकानेर हाउस के विशेष महत्व को देखते हुए सीएमओ ने इस मामले की पूरी निगरानी की। जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि यह संपत्ति सुरक्षित रहे। राजस्थान सरकार ने अपनी प्रतिष्ठित संपत्ति की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन अब राजस्थान सरकार अब राहत की सांस ले सकती है।
इससे पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को कुर्क करने के आदेश पर 7 जनवरी तक रोक लगा दी थी। शनिवार को कोर्ट ने एक कंपनी के पक्ष में 92 लाख रुपये जारी करने का आदेश पारित किया है।

Hindi News / Jaipur / बीकानेर हाउस अब कुर्की से मुक्त, भजनलाल सरकार की बड़ी कानूनी जीत

ट्रेंडिंग वीडियो