बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर
जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के अनुसार
बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध भरने में महज 60 सेंटीमीटर का ही अंतर रह गया है।
भराव पर दिनभर गफलत
बीसलपुर बांध के जलभराव को घर बैठे ही देखने के लिए शुरू किया गया स्कॉडा सिस्टम शनिवार को फिर ठप हो गया। दिनभर यही स्थिति रही और जयपुर में लोग बीसलपुर बांध के भराव की सही स्थिति नहीं देख सके।
सप्ताह में दूसरी बार स्कॉडा सिस्टम हुआ ठप
स्कॉडा सिस्टम रात 11 बजे भी बांध का गेज 314.55 आरएल मीटर ही बताता रहा। बीते एक सप्ताह में दूसरी बार स्कॉडा सिस्टम ठप होने से इस पर किया करोड़ों का खर्च सवालों के घेरे में आ गया है।
ग्रामीण इलाकों को होती है पेयजल आपूर्ति
बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक और आस-पास के कई ग्रामीण इलाकों को पेयजल आपूर्ति होती है। जलस्तर में वृद्धि के साथ ही इन जिलों के गर्मी में पड़े जलसंकट से स्थायी राहत मिलने की संभावना है।
जानें बीसलपुर बांध कब-कब हुआ ओवरफ्लो
बीसलपुर बांध निर्माण के बाद पहली बार वर्ष 2004 में ओवरफ्लो हुआ और गेट खोले गए। इसके बाद वर्ष 2006, 2014, 2016, 2019, 2022, 2024 में सातवीं बार ओवरफ्लो होने पर बांध के गेट खोलने पड़े। वहीं पिछले सात दिन में जलस्तर में 0.40 मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आवक की यही गति बनी रही तो अगले कुछ दिनों में बांध के गेट खोलने की नौबत आ सकती है।