scriptजुड़वां बहनों ने रचा इतिहास, फोन छोड़ हर रोज की इतने घंटे तक पढ़ाई, एक ने छटवीं दूसरी ने 17वीं रैंक की हासिल | ca foundation result news jaipur twin sister got sixth or seventeen rank ca success story | Patrika News
जयपुर

जुड़वां बहनों ने रचा इतिहास, फोन छोड़ हर रोज की इतने घंटे तक पढ़ाई, एक ने छटवीं दूसरी ने 17वीं रैंक की हासिल

Twin Sisters got sixth or seventeen rank : जयपुर की रहने वाली दो बहनों ने छटवीं और 17वीं रैंक प्राप्त की है। सफलता का श्रेय टीचर्स, परिजन और अनुशासन को दिया है।

जयपुरMar 05, 2025 / 11:14 am

JAYANT SHARMA

CA Success Story: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI ने मंगलवार को सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा जनवरी 2025 का परिणाम जारी किया हैं। जयपुर के छात्रों ने भी इस परीक्षा परिणाम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लेकिन परिणामों में सबसे खास जुड़वा बहनों का रिजल्ट है। जयपुर की रहने वाली दो बहनों ने छटवीं और 17वीं रैंक प्राप्त की है। सफलता का श्रेय टीचर्स, परिजन और अनुशासन को दिया है।
दरअलस जयपुर की रहने वाली अनुष्का और अपूर्णा ने यह सफलता हासिल की है। अनुष्का को छटवीं और अपूर्वा को 17वीं रैंक मिली है। उनकी मां होम मेकर हैं और पिता संजय कुमार पंचायत समिति से रिटायर हैं। दोनों बहनों का कहना है कि सोशल मीडिया तो क्या फोन से ही दूरी बनाकर रखी। हर रोज बारह से चौदह घंटे तक पढ़ाई की। रात तक दोनों बहनें पढ़ाई करती तो मां भी हमारे साथ ही रहती। वे भी अपनी नींद का त्याग कर रही थीं।
परिवार में दोनों बहनों के कचिन भाई भी सीए हैं। उनको देखकर ही दोनों बहनों ने कैरियर तय किया। आठवीं, दसवीं, बारहवीं यहां तक कि सीए पढ़ाई में भी दोनों के लगभग बराबर नंबर आए। उनका कहना है कि ऑफ लाइन पढ़ाई करना बेहद जरूरी है। उससे ज्यादा अधिक विजन क्लीयर होता है।

Hindi News / Jaipur / जुड़वां बहनों ने रचा इतिहास, फोन छोड़ हर रोज की इतने घंटे तक पढ़ाई, एक ने छटवीं दूसरी ने 17वीं रैंक की हासिल

ट्रेंडिंग वीडियो