scriptJaipur-Bandikui Expressway: राजस्थान की जनता को मिली शानदार एक्सप्रेस वे की सौगात, जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा में 45 मिनट का समय बचेगा | cars can travel at a speed of 120 kmph and large vehicles at a speed of 80 kmph On Jaipur-Bandikui Expressway | Patrika News
जयपुर

Jaipur-Bandikui Expressway: राजस्थान की जनता को मिली शानदार एक्सप्रेस वे की सौगात, जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा में 45 मिनट का समय बचेगा

Jaipur-Bandikui Expressway: पहले दिन भले ही भारी वाहनों की संख्या कम रही, लेकिन कारें और छोटे वाहन बड़ी संख्या में इस पर दौड़े।

जयपुरJul 03, 2025 / 10:15 am

Anil Prajapat

Jaipur-Bandikui-Expressway-2

जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस वे। फोटो: दिनेश डाबी

जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने के लिए बनाए गए चार लेन के 67 किलोमीटर लंबे जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह 8 बजे से ट्रायल रन शुरू कर दिया गया। जयपुर में रिंग रोड से जुड़े इस एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए पहले ही दिन वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एक्सप्रेस वे पर कार 120 किमी और बड़े वाहन 80 किमी की रफ्तार से दौड़ते नजर आए।
एनएचएआइ अधिकारियों ने अवरोधक हटाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात शुरू करवाया। पहले दिन भले ही भारी वाहनों की संख्या कम रही, लेकिन कारें और छोटे वाहन बड़ी संख्या में इस पर दौड़े। इसके शुरू होने से अब जयपुर-दौसा मार्ग पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा के दौरान 45 मिनट का समय बचेगा। अब दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय 3 घंटे 45 मिनट से घटकर मात्र 3 घंटे में पूरा होगा।

दिल्ली और मुंबई अब समय के लिहाज से और नजदीक

बांदीकुई एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली तक कुल दूरी लगभग 284 किलोमीटर है। जब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पूरी तरह चालू हो जाएगा, तो जयपुर से मुंबई की दूरी 1306 किलोमीटर होगी। हालांकि किलोमीटर के हिसाब से दूरी लंबी लग सकती है, लेकिन एक्सप्रेसवे की हाई स्पीड क्षमता के कारण समय में बड़ी कटौती संभव होगी।
Jaipur-Bandikui Expressway

जहां वाहन उतरेंगे, वहीं कटेगा टोल

बगराना से एक्सप्रेसवे पर चढ़ने पर टोल नहीं देना होगा। वाहन कैमरे में कैद हो जाएंगे और जहां वे एक्सप्रेसवे से उतरेंगे, वहां से दूरी के अनुसार टोल की गणना होगी। बगराना में एक लेन को छोड़कर बाकी सभी लेन मानव रहित हैं।

बन चुके इंटरचेंज के स्थान

-भेड़ोली खुरी खुर्द
-सुंदरपुरा गांव
-हीरावाला/मुकुंदपुरा
-बगराना/कानोता

Jaipur-Bandikui Expressway

क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस लिंक एक्सप्रेसवे के शुरू होने से जयपुर से दिल्ली की यात्रा अब 3 घंटे 45 मिनट से घटकर करीब 3 घंटे में पूरी हो सकेगी। इससे एनएच-48 (जयपुर-गुड़गांव) और एनएच-21 (जयपुर-दौसा) पर यातायात का दबाव भी कम होगा। इसके अलावा, जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे आमेर किला और जंतर मंतर तक पर्यटकों की पहुंच और आसान होगी। यह लिंक क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। एक्सप्रेसवे पर कुल लागत लगभग 2016 करोड़ रुपए आई है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur-Bandikui Expressway: राजस्थान की जनता को मिली शानदार एक्सप्रेस वे की सौगात, जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा में 45 मिनट का समय बचेगा

ट्रेंडिंग वीडियो