बैंगलुरु के बाद अहमदाबाद में एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया दो माह का बच्चा राजस्थान के डूंगरपुर जिले का है। बच्चे का परिवार राजस्थान के डूंगरपुर जिले से उपचार के लिए अहमदाबाद पहुंचा था। जहां जांच में उसके चीन में पैर पसार रहे इस वायरस की पुष्टि हुई है। अभी तक इस बच्चे की कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा संपर्क की हिस्ट्री नहीं मिली है।
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी के मौसम में श्वसन रोगों इंफ्लूएंजा, स्वाइन फ्लू और कोविड के प्रसार की आशंका देखते हुए एडवायजरी और अलर्ट जारी किया है। जिसमें गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। प्रदेश के विशेषज्ञों का कहना है कि नए वायरस के बारे में अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहना उचित नहीं है। लेकिन इसकी आशंका को देखते हुए घबराने के बजाय एहतियात बरतनी चाहिए। जिसमें मुख्य तौर पर मास्क लगाने और हाथ धोने की सलाह शामिल है।
संक्रमित शिशु के गांव में घर-घर शुरू की सर्वे
डूंगरपुर में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है तथा संक्रमित मासूम के गांव क्षेत्र में चिकित्सा टीमों को घर-घर सर्वे के लिए तैनात कर दिया है।
बच्चा आइसोलेशन में
डूंगरपुर जिले के साबला ब्लॉक अंतर्गत ढाई माह के मासूम की तबीयत खराब होने पर उसे सागवाड़ा चिकित्सालय में 22 दिसंबर को भर्ती कराया था। बच्चे में श्वसन संक्रमण के लक्षण अधिक बढऩे पर उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई। इस पर परिजन उसे अहमदाबाद चिकित्सालय ले गए। यहां चिकित्सकों की ओर से करवाई गई रिपोर्ट मेें बच्चा एचएमपीवी वायरस संक्रमित मिला है। बच्चे को फिलहाल आइसोलेशन में रखा है।
राज्य सरकार की एडवायजरी
लक्षण वाले मरीजों के लिए अस्पताल में पृथक आउटडोर
रोगी की पर्ची पर स्वाइन फ्लू, कोविड-19 की सील लगाकर दी जाए
जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल और सब डिविजनल अस्पताल में वीटीएम, मास्क और पीपीएम किट उपलब्ध रहें
आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जाएं, आईसीयू और वेंटिलेंटर पर्याप्त मात्रा में रहें
सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, सब डिविजिनल अस्पतालों में स्वाइन फ्लू सैंपल कलेक्शन सेंटर
जीनोम सिक्वेंसी के लिए सैंपल जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे
Hindi News / Jaipur / राजस्थान पहुंचा चीन का वायरस HMPV, मास्क लगाना और हाथ धोना फिर करें शुरू