script28 मार्च को CM भजनलाल करेंगे बड़ी घोषणा! विभाग ने प्रस्ताव को दी मजूंरी | CM Bhajan Lal will give authority to Municipal Body, Development Authority and City Development Trust on 28th March | Patrika News
जयपुर

28 मार्च को CM भजनलाल करेंगे बड़ी घोषणा! विभाग ने प्रस्ताव को दी मजूंरी

28 मार्च को होने वाले राजस्थान दिवस समारोह पर सीएम भजनलाल शर्मा बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

जयपुरMar 26, 2025 / 10:13 am

Lokendra Sainger

cm bhajanlal sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान सरकार नगरीय निकाय, विकास प्राधिकरण और नगर विकास न्यास के अधिकारों को बढ़ाने जा रही है। निकाय न केवल पहले से अधिक आकार की भूमि का पट्टा जारी कर सकेंगे, बल्कि अधिक ऊंचाई की इमारतों की मंजूरी भी दे सकेंगे। अधिक आकार की भूमि का उप विभाजन और पुनर्गठन भी कर सकेंगे।
स्वायत्त शासन मंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। संभव है कि 28 मार्च को होने वाले राजस्थान दिवस पर सीएम इसकी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे।

विकास प्राधिकरण

25 हजार वर्ग मीटर तक के आवासीय और 10 हजार वर्ग मीटर तक के गैर आवासीय पट्टे जारी करना

60 मीटर ऊंचाई तक की इमारत की दे सकेंगे स्वीकृति

यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायतों को लेकर आई बड़ी खबर, फिर बढ़ी पुनर्गठन की समय सीमा; अधिसूचना जारी

यूआईटी व अन्य निकाय

10 हजार वर्ग मीटर तक के आवासीय और 5 हजार वर्ग मीटर तक के भूखंडों के गैर आवासीय पट्टे जारी कर सकेंगे।
40 मीटर तक की ऊंचाई की इमारत की निर्माण स्वीकृति

अन्य सभी निकाय

5 हजार वर्ग मीटर तक के आवासीय और 2500 वर्ग मीटर तक के गैर आवासीय भूखंडों के पट्टे

30 मीटर ऊंचाई तक की इमारत की निर्माण स्वीकृति

Hindi News / Jaipur / 28 मार्च को CM भजनलाल करेंगे बड़ी घोषणा! विभाग ने प्रस्ताव को दी मजूंरी

ट्रेंडिंग वीडियो