scriptबधाई हो बधाई ! राजस्थान की बड़ी जीत, टीबी उन्मूलन में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार | Congratulations, congratulations! Rajasthan wins big, receives national award for TB eradication | Patrika News
जयपुर

बधाई हो बधाई ! राजस्थान की बड़ी जीत, टीबी उन्मूलन में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

TB Free Panchayat in Rajasthan : टीबी मुक्त भारत में राजस्थान की बड़ी भागीदारी, देशभर में सराहना। टीबी के खिलाफ 100 दिन का महाअभियान, राजस्थान को बड़ी सफलता।

जयपुरMar 24, 2025 / 08:35 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान ने टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त किया है। विश्व टीबी दिवस—2025 के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में तीसरे स्थान पर रहने पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया। राजस्थान में इस अभियान के तहत 2024 में 3,355 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों से राजस्थान टीबी उन्मूलन की दिशा में नए आयाम स्थापित कर रहा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ एवं मिशन निदेशक एनएचएम भारती दीक्षित ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

टीबी मुक्त अभियान में राजस्थान का परचम

केंद्रीय मंत्री नड्डा ने राजस्थान में टीबी उन्मूलन की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ किए जा रहे प्रयासों एवं उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत जैसी महत्वपूर्ण पहल को साकार रूप देने में राजस्थान ने उल्लेखनीय कार्य किया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने टीबी मुक्त अभियान की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त इस पुरस्कार के लिए चिकित्सा विभाग की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि विभाग ‘आपणो स्वस्थ राजस्थान’ की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। हमारा प्रयास है कि राजस्थान जल्द से जल्द टीबी मुक्त हो और टीबी मुक्त भारत अभियान के निर्धारित लक्ष्य हासिल करने में राजस्थान देश का अव्वल राज्य बने।

टीबी मुक्त पंचायतों की संख्या बढ़ी, राजस्थान को बड़ी कामयाबी

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत वर्ष 2024 में राजस्थान की 3,355 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है, जबकि वर्ष 2023 में यह संख्या 586 थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राजस्थान में अब तक 19 हजार से अधिक निक्षय मित्र (समुदाय समर्थक) जोड़े जा चुके हैं।
राठौड़ ने बताया कि भारत सरकार ने 7 दिसंबर,2024 से 17 मार्च, 2025 तक 100-दिवसीय गहन टीबी उन्मूलन अभियान शुरू किया था। इसका उद्देश्य टीबी निदान और उपचार सेवाओं को सशक्त करना था। यह अभियान 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 347 चिन्हित जिलों में आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान के 5 जिले (बारां, हनुमानगढ़, झालावाड़, कोटा और राजसमंद) शामिल थे। इन 5 जिलों में समुदाय स्तर पर 734 निक्षय कैंप आयोजित किए और 8.84 लाख व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई।

Hindi News / Jaipur / बधाई हो बधाई ! राजस्थान की बड़ी जीत, टीबी उन्मूलन में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो