scriptराजस्थान के इन कर्मचारियों को पांच फरवरी को मिलेगा सवैतनिक अवकाश, जानें कारण | Delhi Assembly Elections: Jaipur voters will also get paid leave on February 5! | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इन कर्मचारियों को पांच फरवरी को मिलेगा सवैतनिक अवकाश, जानें कारण

Delhi Assembly Election : निजी एवं सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों, जिनका नाम दिल्ली की मतदाता सूची में दर्ज है, को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाएगा।

जयपुरFeb 03, 2025 / 03:01 pm

rajesh dixit

Public Holiday

Public Holiday

जयपुर। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आगामी 5 फरवरी 2025 को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जयपुर जिले में कार्यरत उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को, जो दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों के पंजीकृत मतदाता हैं, मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाएगा। यह निर्णय मतदाता अधिकारों को प्रोत्साहित करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

लोकतांत्रिक अधिकारों को मजबूत करने की पहल

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर, आशीष कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारी, जो दिल्ली में मतदान करने के पात्र हैं, उन्हें 5 फरवरी को अवकाश दिया जाए। यह प्रावधान केवल सरकारी कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि श्रम विभाग ने निजी औद्योगिक संस्थानों एवं राजकीय उपक्रमों में कार्यरत उन कर्मचारियों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जो दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं।

सभी संस्थानों में मिलेगा अवकाश

श्रम विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों के औद्योगिक संस्थानों एवं जयपुर जिले के ऐसे निजी एवं सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों, जिनका नाम दिल्ली की मतदाता सूची में दर्ज है, को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाएगा। इसमें आकस्मिक कामगार भी शामिल होंगे, जिससे किसी भी कर्मचारी को मतदान करने में असुविधा न हो।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन कर्मचारियों को पांच फरवरी को मिलेगा सवैतनिक अवकाश, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो