लोकतांत्रिक अधिकारों को मजबूत करने की पहल
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर, आशीष कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारी, जो दिल्ली में मतदान करने के पात्र हैं, उन्हें 5 फरवरी को अवकाश दिया जाए। यह प्रावधान केवल सरकारी कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि श्रम विभाग ने निजी औद्योगिक संस्थानों एवं राजकीय उपक्रमों में कार्यरत उन कर्मचारियों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जो दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं।
सभी संस्थानों में मिलेगा अवकाश
श्रम विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों के औद्योगिक संस्थानों एवं जयपुर जिले के ऐसे निजी एवं सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों, जिनका नाम दिल्ली की मतदाता सूची में दर्ज है, को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाएगा। इसमें आकस्मिक कामगार भी शामिल होंगे, जिससे किसी भी कर्मचारी को मतदान करने में असुविधा न हो।