उन्होंने 11 जनसभाएं कीं और प्रवासी राजस्थानियों को साधने के लिए विशेष बैठकें भी आयोजित की। उनकी रणनीति का असर ऐसा रहा कि भाजपा ने इन 11 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की।
ऐसे बनाई थी प्रचार की रणनीति
भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में प्रचार के दौरान हर विधानसभा के लिए अलग रणनीति तैयार की। उन्होंने रैलियों में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर सीधा हमला किया। उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं से कहा था कि केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क है। 27 जनवरी- कृष्णा नगर और द्वारका विधानसभा में रैली
28 जनवरी- मुंडका, रिठाला, शालीमार और गांधी नगर में प्रचार
1 फरवरी- रिठाला और मोती नगर में जनसभाएं
2 फरवरी- शकूर बस्ती, त्रिनगर, तिमारपुर और रोहिणी में वोट अपील
इन सभी 11 सीटों पर मिली जीत
द्वारका – बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्मन सिंह राजपूत जीते। कृष्णा नगर – बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अनिल गोयल जीते। मोतीनगर – बीजेपी प्रत्याशी हरीश खुराना जीते। गांधीनगर – बीजेपी प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली जीते।
मुंडका – बीजेपी प्रत्याशी गजेन्द्र द्राल जीते। शालीमार बाग – बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता जीती। रिठाला – बीजेपी प्रत्याशी कुलवंत राणा जीते। शकूर बस्ती – बीजेपी प्रत्याशी करनेल सिंह जीते। त्रिनगर – बीजेपी प्रत्याशी तिलक राम गुप्ता जीते।
तिमारपुर – बीजेपी प्रत्याशी सूर्यप्रकाश खत्री जीते। रोहिणी – बीजेपी प्रत्याशी विजेन्द्र गुप्ता जीते।
CM भजनलाल की रणनीति क्यों रही सफल?
प्रवासी राजस्थानियों पर असर: उन्होंने राजस्थान से आए लोगों को बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया।
हिंदुत्व और राष्ट्रवाद: मोदी सरकार की नीतियों और राष्ट्रवादी एजेंडे को जनता तक प्रभावी तरीके से पहुंचाया। सीधे मतदाताओं से जुड़ाव: जमीनी स्तर पर डोर-टू-डोर कैंपेन कर मतदाताओं से संपर्क किया। केजरीवाल सरकार पर हमला: AAP के भ्रष्टाचार को उजागर किया और जनता के सामने उनके झूठे वादों की पोल खोली।
PM मोदी पर जनता को पूरा भरोसा- CM
दिल्ली चुनाव परिणामों के बीच प्रयागराज में महाकुंभ में मौजूद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने यह दिखा दिया कि डबल इंजन सरकार ही विकास कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता को पूरा भरोसा है, और यह चुनाव उसी विश्वास की जीत है।
झूठ ज्यादा दिन नहीं चलता- मदन राठौड़
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद राजस्थान बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिला। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इसे मोदी सरकार और भाजपा की विचारधारा की जीत बताया। मदन राठौड़ ने कहा कि बार-बार झूठ बोलकर जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता। अपने आपको आम आदमी कहकर शीश महल में रहने वालों को जनता ने नकार दिया है।