राजस्थान में दो जगह चल रहा काम
राजस्थान में दो जगह कार्य चल रहा है। सवाईमाधोपुर के पास करीब 26 किमी क्षेत्र कार्य में चल रहा है। इसे जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसी तरह कोटा जिले के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र 4.9 किलोमीटर लंबी सुरंग (टनल) का निर्माण किया जा रहा है। पहाड़ की खुदाई के दौरान बीच में कच्चा पत्थर आने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से खुदाई और निर्माण साथ-साथ किया गया, जिससे काम की गति प्रभावित हुई। पहले यह टनल जनवरी 2024 तक पूरी होनी थी, अब इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की फैक्ट फाइल
1,386 – किलोमीटरकुल लंबाई।1,156 – किलोमीटर हिस्से का कार्य पूरा।
756 – किलोमीटर पर आवागमन शुरू।
130 – किमी कम होगी दिल्ली से मुंबई की दूरी।
href="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-education-department-issued-a-pretentious-order-disappointed-parents-raised-questions-19530097" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-education-department-issued-a-pretentious-order-disappointed-parents-raised-questions-19530097" target="_blank" rel="noopener">राजस्थान के शिक्षा विभाग का दिखावटी आदेश जारी, मायूस अभिभावकों ने खड़े किए सवाल
मुकुंदरा हिल्स – देश की सबसे चौड़ी टनल
4.9 किलोमीटर लम्बी19 मीटर होगी चौड़ी
11 मीटर उंचाई
2025 तक होगा पूरा काम