परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्राधीक्षकों, निरीक्षकों और शिक्षकों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है।शिक्षा विभाग का कहना है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित की जाएगी।
विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की गई है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और निर्देशों का पालन करें। यह परीक्षा ना सिर्फ विद्यार्थियों के शैक्षणिक मूल्यांकन का माध्यम है, बल्कि उनके भविष्य की नींव भी तय करती है।