सर्फ एक्सल व माहेश्वरी चाय के नकली पैकेट तैयार करने वाली कारखाना पकड़ा, मालिक सहित 7 गिरफ्तार
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बढ़ारणा स्थित चंदीजा नगर में एक कारखाना में ब्रांडेड कंपनी के नाम से सर्फ एक्सल वाशिंग पाउडर व माहेश्वरी चाय के पैकेट तैयार कर बाजार में बेचने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बढ़ारणा स्थित चंदीजा नगर में एक कारखाना में ब्रांडेड कंपनी के नाम से सर्फ एक्सल वाशिंग पाउडर व माहेश्वरी चाय के पैकेट तैयार कर बाजार में बेचने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कारखाना मालिक, पैकेट तैयार करने वाले और बाजार में बेचने वाले एजेंट शामिल है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि मूलत: जयपुर ग्रामीण में अमरसर के नायन हाल हरमाड़ा में बालाजी विहार निवासी कारखाना मालिक गोविंद शर्मा, अलवर के राजगढ़ स्थित गढ़ हाल बढारणा स्थित कृष्णा कुंज द्वितीय निवासी केसर सिंह उर्फ मोनू, सतपाल सिंह, विराट नगर स्थित मेड हाल हरमाड़ा स्थित बालाजी विहार निवासी तेजपाल सैनी, मुकेश कुमार सैनी, राजगढ़ के गढ़ हाल चंदीजा नगर निवासी लखन सिंह व हरमाड़ा स्थित बालाजी विहार निवासी विजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया।
गंगापुर सिटी की फैक्ट्री में कई ब्रांड के रैपर मिले
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद विश्वकर्मा थानाधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने गोपनीय रूप से तस्दीक की। इसके बाद दोनों ही कंपनी के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाकर तस्दीक करवाई गई। कारखाना में वाशिंग पाउडर व चाय के पैकेट नकली तैयार किए जाने की पुष्टि होने पर दबिश दी गई। कारखना से तीन मशीन और आरोपियों की निशानदेही से वाशिंग पाउडर के पैकेट तैयार करने के मामले में गंगापुर सिटी स्थित फैक्ट्री से 6 डाई व चाय के पैकेट बनाने वाली 8 डाई जब्त की गई। लाखों की संख्या में तैयार रैपर भी मिले।
जयपुर में कार्रवाई की भनक लगते ही गंगापुर सिटी में फैक्ट्री मालिक राहुल वैष्णव भाग गया। गंगापुर सिटी स्थित फैक्ट्री में 100 डाई और मिली, जो अलग-अलग ब्रांडेड कंपनी के रैपर तैयार करने की थी। फैक्ट्री में सरस, कृष्णा सहित कई अन्य ब्रांड के घी, ऑयल, अगरबत्ती व नामी ब्रांड के मसालों के नाम के रैपर मिले हैं। आशंका जताई कि फैक्ट्री में नकली रैपर तैयार कर दूसरे जिलों में भेजे जाते हैं। फैक्ट्री मालिक के पकड़े जाने के बाद कई गिरोह की जानकारी सामने आएगी।
सामान्य वाशिंग पाउडर व चाय को ब्रांड की
थानाधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि कारखाना मालिक गोविंद शर्मा ने पूछताछ में बताया कि बाजार से सामान्य वाशिंग पाउडर व चाय खरीदता है। दोनों को ही ब्रांडेड कंपनी के रैपर में पैक कर वापस बाजार में मोटे दाम में एजेंटों के जरिए बेचता है। आरोपी गोविंद शर्मा गत 6 माह से सर्फ एक्सेल व माहेश्वरी चाय के रैपर लगाकर बेच रहा था। कारखाना में वाशिंग पाउडर सर्फ एक्सेल के 1-1 किलो और 500-500 ग्राम की पैकिंग वाले लाखों की संख्या में रैपर पाउच भी मिले हैं।
Hindi News / Jaipur / सर्फ एक्सल व माहेश्वरी चाय के नकली पैकेट तैयार करने वाली कारखाना पकड़ा, मालिक सहित 7 गिरफ्तार