scriptजयपुर में मशहूर अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन व टाइगर श्राफ को नोटिस जारी, 19 तक मांगा जवाब | Famous Actor Shahrukh Khan Ajay Devgan and Tiger Shroff Notice issued Asked in Jaipur Reply 19 March | Patrika News
जयपुर

जयपुर में मशहूर अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन व टाइगर श्राफ को नोटिस जारी, 19 तक मांगा जवाब

Jaipur News : मशहूर अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन व टाइगर श्राफ को नोटिस दिया गया है। साथ ही इस नोटिस पर 19 मार्च तक जवाब मांगा गया है। जानें क्या है मामला?

जयपुरMar 08, 2025 / 08:37 am

Sanjay Kumar Srivastava

Famous Actor Shahrukh Khan Ajay Devgan and Tiger Shroff Notice issued Asked in Jaipur Reply 19 March
Jaipur News : जिला उपभोक्ता आयोग-जयपुर द्वितीय ने गुटखे में केसर का दम बताने संबंधी विज्ञापन को लेकर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ तथा गुटखा कंपनी के चेयरमैन को नोटिस जारी कर 19 मार्च तक जवाब मांगा है। आयोग अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीणा और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने योगेन्द्र सिंह बडियाल के परिवाद पर यह आदेश दिया।

विज्ञापन में गुटखे के दाने-दाने में केसर के मिश्रण होने का दावा

परिवाद में कहा कि जेबी इंडस्ट्रीज गुटखे का निर्माण कर उसे बाजार में सप्लाई करती है। तीनों अभिनेता इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन करते हैं। विज्ञापन में गुटखे के दाने-दाने में केसर का मिश्रण होने का दावा किया जाता है, जबकि केसर की कीमत करीब चार लाख रुपए प्रति किलो है और गुटखा पांच रुपए में बिकता है। ऐसे में इसमें केसर मिलाना तो दूर उसकी खुशबू भी नहीं होती। भ्रामक विज्ञापन दिखाकर गुटखे की बिक्री बढ़ाकर निर्माता को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

परिवाद में विज्ञापन पर रोक लगाने का आग्रह

अभिनेताओं की ओर से इस पान मसाले में दाने-दाने में केसर का दम दिखाकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। इससे कंपनी करोड़ों का व्यापार कर रही है, वहीं आमजन को गुटखे के सेवन से बीमारी की चुनौती मिल रही है। परिवाद में विज्ञापन पर रोक लगाने का आग्रह किया है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में मशहूर अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन व टाइगर श्राफ को नोटिस जारी, 19 तक मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो