Airline Fare Hike: एयरलाइंस की मुनाफाखोरी, कश्मीर संकट में भी यात्रियों से किराया वसूली की लूट
Airfare Increase: पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद एक तरफ सरकार ने जम्मू-कश्मीर में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर एयरलाइंस कंपनियां संकट के मौके में मुनाफा वसूल रही हैं।
Kashmir attack: जयपुर. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस संकट के समय एयरलाइंस कंपनियों ने मुनाफा वसूलने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है। सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, श्रीनगर से जयपुर और दिल्ली के बीच हवाई किराए में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। यात्रियों को मजबूरी में महंगे टिकट खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस दौरान एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी ने संकट को और गहरा कर दिया है, जिससे यात्रियों में आक्रोश फैल रहा है।
नहीं सुनी सरकार की, 19 हजार तक पहुंचा श्रीनगर से जयपुर का हवाई किराया
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद एक तरफ सरकार ने जम्मू-कश्मीर में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर एयरलाइंस कंपनियां संकट के मौके में मुनाफा वसूल रही हैं। वे यात्रियों से श्रीनगर से जयपुर का किराया दो से तीन गुना तक वसूल रही हैं। इससे यात्री खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। हैरानी की बात है कि सरकार ने एयरलाइंस को हवाई किराया न बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे, लेकिन हकीकत ये है कि न तो किराया नियंत्रित हुआ, न ही एयरलाइंस ने कोई रियायत दी है। देखा जाए तो जयपुर से श्रीनगर का सामान्य किराया (बगैर पर्यटन सीजन के) 6347 रुपए है। हवाई किराए में ऐसा ही अंतर दिल्ली से श्रीनगर के बीच देखा जा रहा है। इस रूट पर किराया कम होने से लोग इसे विकल्प के तौर पर चुन रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को मनमानी पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
एयरलाइन कंपनियों की मनमानी को लेकर यात्रियों में गुस्सा है। उनका कहना है कि इस समय कश्मीर में पर्यटन सीजन पीक पर है। इस वजह से हवाई टिकट महंगे थे लेकिन इस संकट की घड़ी में उन्हें किराए में राहत देनी चाहिए थी। यों समझे जयपुर से श्रीनगर आने-जाने के किराए मेें ही अंतर है। कई यात्रियों ने सोशल साइट्स पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी ने संकट को और गहरा कर दिया। घर सुरक्षित लौटने की मजबूरी में हमारे पास महंगा टिकट लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
एयरलाइन कंपनियां इतना वसूल रही किराया
तारीख
जयपुर से श्रीनगर (रु.)
श्रीनगर से जयपुर (रु.)
25 अप्रैल
7270 – 12987
17057 – 19171
26 अप्रैल
6438 – 13642
14156 – 17786
27 अप्रैल
6438 – 18919
11951 – 19290
28 अप्रैल
8720 – 11178
9167 – 12200
29 अप्रैल
6438 – 12769
9434 – 12147
30 अप्रैल
9326 – 13488
9434 – 18448
(एयरलाइन प्रतिनिधियों के अनुसार हवाई किराया न्यूनतम से अधिकतम है, और इसमें किसी भी अतिरिक्त शुल्क का समावेश नहीं है)