प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि डिप्टी सीएम दीया कुमारी को अवगत कराया है कि प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से मेडिकल कॉलेजो ओर सीएमएचओ के अधीन कार्यरत सभी नर्सिंग ऑफिसर लंबे समय से अल्प वेतन 7,900 रुपए प्रतिमाह में सेवाएं दे रहे है। जिनका वेतन सफ़ाई कर्मचारी से कम है। निविदा नर्सिंग ऑफिसर को सेवा से नहीं हटा कर राजकीय संस्था सीएसआर रूल्स 2022 में शामिल कर इनकी सेवा निरंतर जारी रखी जाएं। नर्सिंग ऑफिसर के 4000 पदो को बढ़ाकर 13500 किया जाए। 2009, 2013, 2018, 2023 में जीएनएम नर्सिंग ऑफिसर भर्ती मैरिट बोनस से हुई। अतः आगामी भर्तिया भी मैरिट बोनस से की जाएं। सभी निविदा नर्सिंग ऑफिसर को राजमेस की भर्तीयो में प्राथमिकता दी जाएं ।