scriptनर्सिंग ऑफिसर की 4000 पदो की भर्ती को वित्त विभाग की स्वीकृति, डिप्टी सीएम का जताया आभार | Finance department approves recruitment of 4000 nursing officers, expresses gratitude to Deputy CM | Patrika News
जयपुर

नर्सिंग ऑफिसर की 4000 पदो की भर्ती को वित्त विभाग की स्वीकृति, डिप्टी सीएम का जताया आभार

नर्सिंग ऑफिसर की 4000 पदो की भर्ती को वित्त विभाग की स्वीकृति मिली है।

जयपुरMar 06, 2025 / 08:34 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वीर तेजाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर आभार जताया है। प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि बजट सत्र 2024-25 के बिंदु संख्या 75 में 4000 नर्सिंग ऑफिसर पदो की वित्त विभाग की ओर से स्वीकृति करने ओर बजट सत्र 2025-026 में बिंदु संख्या 97 में निविदा कर्मचारियों के लिए राजकीय संस्था का गठन करने की घोषणा से नर्सेज़ उत्साह है।
प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि डिप्टी सीएम दीया कुमारी को अवगत कराया है कि प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से मेडिकल कॉलेजो ओर सीएमएचओ के अधीन कार्यरत सभी नर्सिंग ऑफिसर लंबे समय से अल्प वेतन 7,900 रुपए प्रतिमाह में सेवाएं दे रहे है। जिनका वेतन सफ़ाई कर्मचारी से कम है। निविदा नर्सिंग ऑफिसर को सेवा से नहीं हटा कर राजकीय संस्था सीएसआर रूल्स 2022 में शामिल कर इनकी सेवा निरंतर जारी रखी जाएं। नर्सिंग ऑफिसर के 4000 पदो को बढ़ाकर 13500 किया जाए। 2009, 2013, 2018, 2023 में जीएनएम नर्सिंग ऑफिसर भर्ती मैरिट बोनस से हुई। अतः आगामी भर्तिया भी मैरिट बोनस से की जाएं। सभी निविदा नर्सिंग ऑफिसर को राजमेस की भर्तीयो में प्राथमिकता दी जाएं ।

Hindi News / Jaipur / नर्सिंग ऑफिसर की 4000 पदो की भर्ती को वित्त विभाग की स्वीकृति, डिप्टी सीएम का जताया आभार

ट्रेंडिंग वीडियो