scriptExam Syllabus Update: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के सिलेबस में बड़ा बदलाव संभव, अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ | Fourth class recruitment exam, big change possible in syllabus | Patrika News
जयपुर

Exam Syllabus Update: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के सिलेबस में बड़ा बदलाव संभव, अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ

Rajasthan Fourth Grade Recruitment : क्या अब राजस्थान जीके बनेगा सफलता की कुंजी? सिलेबस में बदलाव को लेकर सरकार और बोर्ड के बीच अहम चर्चा।

जयपुरApr 02, 2025 / 04:20 pm

rajesh dixit

pg syllabus will change
जयपुर। राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। लंबे समय से परीक्षार्थी मांग कर रहे थे कि सिलेबस में राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाया जाए, ताकि स्थानीय अभ्यर्थियों को अधिक अवसर मिल सके। अब सरकार और कर्मचारी चयन बोर्ड इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। रोजाना 50 हजार से अधिक आवेदन आ रहे हैं, जिससे प्रतियोगिता भी बढ़ गई है। बोर्ड की बैठक में सिलेबस संशोधन पर चर्चा हुई है और इसमें बदलाव की संभावनाएं तेज हो गई हैं। जल्द ही इस पर कोई बड़ा निर्णय आ सकता है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के सिलेबस को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। इस भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी पिछले लम्बे समय से मांग कर रहे है कि सिलेबस में राजस्थान का वेटेज बढाया जाए। ताकि राजस्थान के अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले स्पष्ट किया था कि परीक्षार्थियों द्वारा राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस में राजस्थान जीके को बढ़ाने की मांग की जा रही है। इस बारे में आपको जानकारी दी जाती है कि सिलेबस का निर्धारण बोर्ड नहीं, बल्कि संबंधित विभाग करता है। इस मामले में हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं है।

बेरोजगारों की मांग पर अब बोर्ड ने शुरू की कवायद

इसके बाद बेरोजगारों ने अपनी मांगें सरकार तक भिजवाई। सरकार की ओर से बेरोजगारों की मांगें अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पास भेज दी गई है। इधर अब चयन बोर्ड ने सिलेबस में बदलाव की कवायद तेज कर दी है। जानकारी में आया है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बैठक में चतुर्थ श्रेणी भर्ती में सामान्य ज्ञान का वेटेज बढ़ाने पर विचार हुआ। कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस संबंध में अपनी पहल को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है। बोर्ड की सकारात्मक कार्रवाई से अभ्यर्थियों को राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

Exam Result : राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम 3 अप्रैल को होगा जारी, 10 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म

फिलहाल क्या है स्थिति

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयेाजित की जाने वाली परीक्षा में 120 सवाल पूछे जाएंगे। जो कुल 200 अंकों के होंगे। इसमें सामान्य हिंदी 30 अंक, सामान्य हिंदी 15 अंक, सामान्य गणित 25 अंक व सामान्य ज्ञान 50 अंकों का पेपर होगा।
इसमें सामान्य ज्ञान में राजस्थान से जुड़े कुल 20 सवाल पूछे जाएंगे। जो कुल सवालों के 17 प्रतिशत ही है। इधर अभ्यर्थी यह मांग कर रहे है कि राजस्थान का सिलेबस बढाया जाए। इसके बाद ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सिलेबस में बदलाव की कवायद तेज की है।

रोजाना आ रहे 50 हजार से अधिक आवेदन

चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की बाढ आई हुई है। रोजाना औसत 50 हजार से अधिक आवेदन जमा हो रहे हैं। गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया जारी है। यदि एक अप्रेल तक की बात की जाएं तो 6,74,051 आवेदन जमा हो चुके हैं।

एक नजर में जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
योग्यतादसवीं पास
आवेदन शुरू होने की तारीख21 मार्च 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2025
कुल पद53,749 (चतुर्थ श्रेणी)
रोजाना आवेदन50,000+
अब तक प्राप्त आवेदन (1-04-2025 तक)6,74, 051
परीक्षा तिथि19 से 21 सितंबर 2025
यह भी पढ़ें

Govt Job : राजस्थान में सरकारी नौकरियों की बाढ़, हजारों पदों पर भर्ती जारी

Hindi News / Jaipur / Exam Syllabus Update: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के सिलेबस में बड़ा बदलाव संभव, अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो