scriptFree Travel : सरकार की सौगात, 8 मार्च को महिलाओं को मिलेगा मुफ्त सफर का तोहफा, सुविधा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर | Free Travel: Government gift, women will get the gift of free travel on March 8, facility is only within the border of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Free Travel : सरकार की सौगात, 8 मार्च को महिलाओं को मिलेगा मुफ्त सफर का तोहफा, सुविधा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर

Womens Day Gift : सरकार ने दी महिलाओं को बड़ी राहत, लेकिन इस शर्त के साथ। महिला दिवस पर बसों में फ्री यात्रा – क्या हर कोई उठा पाएगा फायदा?

जयपुरMar 07, 2025 / 10:21 am

rajesh dixit

Pratapgarh to Ajmer Roadways bus
जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं को बड़ी सौगात दी है। 8 मार्च को प्रदेश में सभी महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की साधारण और द्रुतगति (एक्सप्रेस) बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। इस संबंध में राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।
रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि यह सुविधा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाओं को मिलेगी। यानी यदि कोई महिला जयपुर से दिल्ली की यात्रा कर रही है, तो उसे राजस्थान की अंतिम सीमा तक यात्रा नि:शुल्क मिलेगी, लेकिन उसके बाद आगे का किराया देना होगा।
हालांकि, इस योजना का लाभ केवल साधारण और एक्सप्रेस बसों में ही मिलेगा। वातानुकूलित (एसी) और वोल्वो बसों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़ें

RPSC : प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए झटका, छोटी सी लापरवाही से कॅरियर खराब, OMR शीट की ये गलती पड़ गई भारी

इस योजना से महिलाओं को राहत मिलेगी और वे स्वतंत्र रूप से यात्रा कर सकेंगी। हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, और इस बार राजस्थान सरकार ने इसे खास बनाने का प्रयास किया है। इस योजना से राज्य भर की लाखों महिलाओं को लाभ मिलेगा, खासकर वे महिलाएं जो रोजमर्रा के कामों या नौकरी के लिए बसों में सफर करती हैं।
सरकार का यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है, जिससे महिलाओं को सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Child Care Leave : राजस्थान सरकार का बड़ा कदम, महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव पर पुनर्विचार

Hindi News / Jaipur / Free Travel : सरकार की सौगात, 8 मार्च को महिलाओं को मिलेगा मुफ्त सफर का तोहफा, सुविधा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर

ट्रेंडिंग वीडियो