scriptजयपुर जेल में खेल: बंदियों के अय्याशी मामले में अब ये भी रडार पर, गिरफ्तारी की लटकी तलवार | Games in Jaipur Jail: Now the medical staff is on the radar in the prisoners' debauchery case, the sword of arrest is hangingThese also cameGames in Jaipur Jail: Now the medical staff is on the radar in the prisoners' debauchery case, the sword of arrest is hanging | Patrika News
जयपुर

जयपुर जेल में खेल: बंदियों के अय्याशी मामले में अब ये भी रडार पर, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

राजस्थान में सबसे बड़े जयपुर सेंट्रल जेल से इलाज के नाम पर बंदियों को मौज-मस्ती के लिए बाहर भेजने के मामले में अब मेडिकल और जेल स्टाफ की संलिप्तता की जांच शुरू हो गई है। मामले में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस अब रडार पर आए जेल के कार्मिकों व संबंधित मेडिकल स्टाफ की भी जल्द गिरफ्तार […]

जयपुरMay 27, 2025 / 11:06 am

anand yadav

जेल से इलाज के लिए बंदी अस्पताल की बजाय पहुंचे होटल, पत्रिका फोटो

राजस्थान में सबसे बड़े जयपुर सेंट्रल जेल से इलाज के नाम पर बंदियों को मौज-मस्ती के लिए बाहर भेजने के मामले में अब मेडिकल और जेल स्टाफ की संलिप्तता की जांच शुरू हो गई है। मामले में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस अब रडार पर आए जेल के कार्मिकों व संबंधित मेडिकल स्टाफ की भी जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।

संबंधित खबरें

यह है पूरा मामला

जयपुर सेन्ट्रल जेल में बंद कैदी दो दिन पहले एसएमएस अस्पताल में इलाज के बहाने निकले और महिला मित्रों और पत्नियों से मिलने होटल में पहुंच गए। कैदियों की तलाश की गई तो वे जालूपुरा और एयरपोर्ट थाना इलाके में स्थित होटलों में मिले। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 4 कैदियों और 5 पुलिसकर्मियों समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया। प्राथमिक जांच में जेल के डॉक्टर, प्रहरी और लाइन से जाने वाले चालानी गार्डों की संदिग्ध भूमिका सामने आई है।
यह भी पढ़ें

पिंकसिटी अब बनेगा ‘लेपर्ड कैपिटल’ दुनिया का पहला शहर जहां ऐसी तीन सफारी!

5 पुलिसकर्मियों समेत 13 गिरफ्तार

मामले में 5 पुलिसकर्मियों समेत 13 लोगों की गिरफ्तारी के बाद कमिश्नरेट पुलिस गहनता से अनुसंधान में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों में 4 बंदी और उनके परिजन व परिचित भी शामिल हैं। पुलिस को एक बंदी के पास मादक पदार्थ भी मिला है। इससे आशंका है कि, चालानी गार्डों की मिलीभगत से बंदी जेल से बाहर आकर अपने परिचितों व अन्य बदमाशों से मादक पदार्थ और मोबाइल प्राप्त करते हैं।
यह भी पढ़ें

Train Reservation: टिकट नहीं तो ट्रिप कैंसल, ट्रेन में कंफर्म सीट मिलना अब ‘मिशन इंपॉसिबल’

मेडिकल स्टाफ राडार पर, होगी पूछताछ

बाद में कारागार में तलाशी करने वालों की मिलीभगत से ये संदिग्ध सामग्री जेल के अंदर ले जाते हैं। एक बंदी के पास से 70 ग्राम स्मैक की पुडिय़ा बरामद हुई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अनुसंधान में मेडिकल और जेल स्टाफ में जिसकी भी संलिप्तता मिलेगी, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जांच जारी है। अनुसंधान अधिकारी मंगलवार को बंदियों को एसएमएस अस्पताल रेफर करने वाले जेल डॉक्टर को पूछताछ के लिए बुला सकते हैं।
यह भी पढ़ें

रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत लोगों की होगी नो-एंट्री! फेस रिकॉग्निशन CCTV कैमरे से नजर

पुलिसकर्मियों को भेजा जेल

गांधीनगर एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार,कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल अमित, विकास और बंदियों के परिचित भट्टा बस्ती निवासी हिना,रमजान,आकाश बंसल,राहुल को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं, भट्टा बस्ती निवासी बंदी रफीक उर्फ बकरी, भंवरलाल, अंकित बंसल और करण गुप्ता को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर जेल में खेल: बंदियों के अय्याशी मामले में अब ये भी रडार पर, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

ट्रेंडिंग वीडियो