scriptGovernment Job : सुनहरा मौका, चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए 7 लाख आवेदन पार, 19 अप्रेल तक लिए जाएंगे आवेदन | Golden opportunity for government job, | Patrika News
जयपुर

Government Job : सुनहरा मौका, चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए 7 लाख आवेदन पार, 19 अप्रेल तक लिए जाएंगे आवेदन

Fourth Grade Recruitment : भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव। राजस्थान जीके का वेटेज 50% तक बढ़ेगा। 53,749 पदों के लिए जबरदस्त मुकाबला।

जयपुरApr 03, 2025 / 12:07 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब तक इस भर्ती परीक्षा के लिए 2 अप्रेल तक सात लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। जिस रफ्तार से आवेदन फॉर्म जमा हो रहे हैं, उम्मीद लगाई जा रही है कि यह आंकड़ा बीस लाख को भी छू लेगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी का अवसर मिला है। इस कारण बेरोजगारों में इस भर्ती परीक्षा के आवेदन जमा कराने के लिए उत्साह देखने को मिला है। रोजाना आवेदन फॉर्म की संख्या की बात की जाए तो औसत पचास हजार से अधिक आवेदन जमा हो रहे हैं।

53,749 पदों पर आवेदन

इस भर्ती परीक्षा के लिए गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। इस भर्ती परीक्षा के लिए 53,749 पदों पर आवेदन लिए जा रहे हैं। आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन लिए जाएंगे। भर्ती परीक्षा आगामी 19 से 21 सितम्बर को प्रस्तावित है।

सिलेबस में राजस्थान का वेटेज बढाने की प्रक्रिया जारी

राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। लंबे समय से परीक्षार्थी मांग कर रहे थे कि सिलेबस में राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाया जाए, ताकि स्थानीय अभ्यर्थियों को अधिक अवसर मिल सके। अब सरकार और कर्मचारी चयन बोर्ड इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। बोर्ड की बैठक में सिलेबस संशोधन पर चर्चा हुई है और इसमें बदलाव की संभावनाएं तेज हो गई हैं। जल्द ही इस पर कोई बड़ा निर्णय आ सकता है। इधर बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि 40 से 50 फीसदी तक सिलेबस में राजस्थान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा – महत्वपूर्ण विवरण

विवरणजानकारी
कुल पद53,749
आवेदन प्रक्रिया शुरू21 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2025
अब तक प्राप्त आवेदन7,30,534+ (2 अप्रैल 2025 तक)
प्रतिदिन औसत आवेदन50,000+
भर्ती परीक्षा तिथि19 से 21 सितंबर 2025
सिलेबस अपडेटराजस्थान जीके का वेटेज 40-50% तक बढ़ने की संभावना
नकारात्मक अंकनप्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटौती
आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in

आवेदन संख्या में वृद्धि (तारीख अनुसार)

तारीखआवेदन जमा हुए
23 मार्च1,74,679
24 मार्च2,20,904
25 मार्च2,77,137
26 मार्च3,37,222
27 मार्च3,91,004
28 मार्च4,75,313
29 मार्च5,05,915
31 मार्च6,11,840
01 अप्रैल6,74,051
02 अप्रैल7,30,534
नोट: आवेदन संख्या लगातार बढ़ रही है और 20 लाख तक पहुंचने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Government Job : सुनहरा मौका, चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए 7 लाख आवेदन पार, 19 अप्रेल तक लिए जाएंगे आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो