scriptअप्रेल की पहली तारीख को ही आ गई गुड न्यूज, 416 को मिली नियुक्ति, जानें पूरी जानकारी | Good news came on the first of April, 416 got appointments. Know the complete details | Patrika News
जयपुर

अप्रेल की पहली तारीख को ही आ गई गुड न्यूज, 416 को मिली नियुक्ति, जानें पूरी जानकारी

Appointments : नई भर्तियों से मॉनिटरिंग होगी और मजबूत, नई भर्तियाँ, जानें कैसे होगा विभागीय कामकाज मजबूत?

जयपुरApr 01, 2025 / 07:22 pm

rajesh dixit

CM Bhajanlal appointed
जयपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) में 416 महिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशन में विभाग को सुदृढ़ किया जा रहा है, जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी होगा। नई नियुक्तियों में 216 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोटे से और 200 पद सीधी भर्ती से भरे गए हैं। इससे विभागीय कार्यों की मॉनिटरिंग और संचालन में सुधार होगा। निदेशक ओ.पी. बुनकर ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए हैं कि नियुक्त कार्मिकों की सेवा पुस्तिकाएँ एवं अन्य दस्तावेज सावधानीपूर्वक संधारित किए जाएँ।

यह भी पढ़ें

Govt Job : राजस्थान की इस भर्ती परीक्षा में हर दिन 50,000 से ज्यादा आवेदन, 10 दिनों में 5,00000 का आंकड़ा पार

महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशालय, समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) द्वारा महिला पर्यवेक्षक के 416 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किये गए हैं।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। विभाग में कार्मिकों की कमी नहीं होने से कार्य सुगमता से होंगे जिससे महिला एवं बाल विकास की योजनाओं से आमजन सरलता और सुगमता से लाभान्वित हो सकेंगे।
निदेशक आईसीडीएस ओ. पी. बुनकर ने बताया कि विभाग में 416 कार्मिकों को पोस्टिंग मिली है। इसमें से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोटे से 216 कार्यकर्ताओं की और सीधी भर्ती से 200 महिला पर्यवेक्षकों की भर्ती की गई है।
यह भी पढ़ें

Exam Result : धड़कनें तेज, 10 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, 4 अप्रैल को आएगा बड़ा रिजल्ट

निदेशक ने बताया कि इससे विभाग के कार्य संपादन और मॉनिटरिंग में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि विभाग को नवीन कार्मिक मिलने से उसकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। उक्त कैडर के 20 प्रतिशत से अधिक कार्मिकों का मिलना विभागीय कार्यों के संपादन में उपयोगी होगा।
निदेशक आईसीडीएस ने बताया कि राज्य की बाल विकास परियोजनाओं में कार्यरत सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश में दिए गए निर्देशानुसार कार्मिकों की पर्सनल फाइल का संधारण सुव्यवस्थित ढ़ंग से किया जाए और कार्मिकों की सर्विस बुक को भी समय पर बनाकर उसमें तथ्यात्मक सूचनाएं सावधानी से सुस्पष्टता से भरी जाए। अधूरी सर्विस बुक बाद में समस्या का कारण बनती है। उन्होंने कार्मिकों की फोटो, हस्ताक्षर , अँगुली और अंगूठे के निशान, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि सभी एंट्री पूर्ण सावधानी से करने के निर्देश दिए।
निदेशक ओ.पी. बुनकर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोटे से भर्ती हुई कार्यकर्ता से विभाग द्वारा आवंटित फोन तथा समस्त रिकार्ड अन्य कार्यकर्ता/ सहायिका जिसको भी चार्ज दिया जा रहा है, को सुपुर्द करने के उपरांत ही कार्यमुक्त आदेश जारी करने के सीडीपीओ को निर्देश दिए। उन्होंने सीडीपीओ को उक्त कार्मिकों को कार्यमुक्ति आदेश के साथ नियुक्ति आदेश भी जारी करने और निर्देशानुसार फोटो युक्त अनुभव प्रमाण पत्र भी जारी किया करने और इनका संधारण कार्मिक की पर्सनल फाइल में करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Jaipur / अप्रेल की पहली तारीख को ही आ गई गुड न्यूज, 416 को मिली नियुक्ति, जानें पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो