scriptराजस्थान आवासन मंडल के फ्लैट-भूखंड खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया | Good news for those who want to buy flats and plots of Rajasthan Housing Board | Patrika News
जयपुर

राजस्थान आवासन मंडल के फ्लैट-भूखंड खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

आवासन मंडल द्वारा बने फ्लैट और भूखंड खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुखद खबर है। मंडल द्वारा जयपुर के प्रताप नगर योजना, सेक्टर-28 में 3 BHK व 4 BHK के 84 फ्लैट्स जल्द ही बनाए जाएंगे।

जयपुरApr 30, 2025 / 07:23 pm

Kamlesh Sharma

Housing Board will launch 'flat' scheme

Housing Board will launch ‘flat’ scheme

जयपुर। आवासन मंडल द्वारा बने फ्लैट और भूखंड खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मंडल द्वारा जयपुर के प्रताप नगर योजना, सेक्टर-28 में 3 BHK व 4 BHK के 84 फ्लैट्स जल्द ही बनाए जाएंगे। मंडल जल्द ही इनकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर देगा। यह निर्णय बुधवार को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में आयोजित परियोजना समिति की 173वीं बैठक में लिया गया। राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय में हुई इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
वैभव गालरिया ने बताया कि बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उच्च अधिकारियों द्वारा 7 फरवरी को हुई 172वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की क्रियान्विति के बारे में भी जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान आवासन मंडल की नई योजना, जयपुर सहित 5 शहरों में जल्द लॉन्च होगी आवासीय योजना

योजनाएं जल्द होगी धरातल पर

गालरिया ने बताया की जयपुर के प्रताप नगर योजना के सेक्टर-28 में ग्रीनवुड आईकोनिक टॉवर उच्च आय वर्ग के लिए 84 फ्लैट्स, ग्राम गोपालपुरा तहसील व जिला बांरा में 497 भूखण्ड का अनुमोदन तथा पानेरियों की मादडी, उदयपुर आवासीय योजना में EWS व LIG फ्लैट्स की योजना का आंशिक संशोधन के साथ अनुमोदन किया गया।
आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि ग्राम गोपालपुरा तहसील व जिला बांरा की प्रस्तावित आवासीय योजना (क्षेत्रफल 14.68 हैक्टेयर) के मानचित्र अनुमोदन और पानेरियों की मादडी, उदयपुर आवासीय योजना में मध्यम आय वर्ग-A व मध्यम आय वर्ग-B के फ्लैट्स के नियोजन के संबंध में निर्णय लिया गया।
परियोजना समिति के सदस्य सचिव मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर ने मानचित्रों के माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में अधिकारियों को विस्तार से बताया व संबंधित जानकारियां दी। बैठक में मुख्य नगर नियोजक राजस्थान विनय कुमार दलेला, मुख्य अभियन्ता अमित अग्रवाल, टी. एस. मीणा, प्रतीक श्रीवास्तव, वरिष्ठ नगर नियोजक पोद्दार प्रकाश शार्दूल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान आवासन मंडल के फ्लैट-भूखंड खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो