मौसम विभाग ने आज रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं के प्रभाव के कारण सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में परिवर्तन देखा जा सकता है। इसके अलावा आज राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
वहीं, 16 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। विभाग के अनुसार आज अजमेर, अलवर, बारा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, सीकर और टोंक जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।