scriptHMPV In Rajasthan : इन जिलों में वायरस की हो चुकी है एंट्री, चपेट में आए बच्चे, अलर्ट मोड पर चिकित्सा विभाग | HMPV In Rajasthan : : The virus has entered these districts, children are affected, medical department is on alert mode | Patrika News
जयपुर

HMPV In Rajasthan : इन जिलों में वायरस की हो चुकी है एंट्री, चपेट में आए बच्चे, अलर्ट मोड पर चिकित्सा विभाग

प्रदेश में एचएमपीवी के खतरे को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है।

जयपुरJan 11, 2025 / 12:30 pm

Manish Chaturvedi

6 month old girl tests HMPV positive in Baran
HMPV News : राजस्थान में एचएमपीवी के खतरे को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। डूंगरपुर और बारां जिलों में दो बच्चों में इस वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रदेश भर में स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। राज्य के सबसे बड़े बच्चों के जेके लोन हॉस्पिटल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। अस्पताल में विशेष रूप से इस वायरस से प्रभावित बच्चों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। जिसमें 10 बिस्तरों वाला वार्ड और वेंटिलेटर जैसी सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, डेडीकेटेड ओपीडी भी स्थापित किया गया है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. कैलाश मीणा ने कहा कि इस समय इसके मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। डॉ. मीणा ने बताया कि वायरस के संक्रमण के लक्षण कोविड-19 जैसे ही होते हैं, जैसे खांसी, गले में घरघराहट, नाक बहना और गले में खराश। समय के साथ यह वायरस निमोनिया या ब्रोंकाइटिस का रूप भी ले सकता है। छोटे बच्चों में इस वायरस का खतरा अधिक होता है, जिससे इसके फैलने की आशंका भी बढ़ जाती है।
बता दें कि बारां जिले के छीपाबड़ौद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावपूरा के बादलड़ा गांव में 6 माह की बच्ची में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां मेडिकल टीम को भेजा गया है, जो गांव में सर्वे कर रही है और यह जांच रही है कि अन्य बच्चों में भी इस वायरस के लक्षण तो नहीं दिख रहे हैं। फिलहाल इस इलाके में दूसरा मामला सामने नहीं आया है। वहीं डूंगरपुर जिले के रीछा गांव में भी मेडिकल टीम द्वारा सर्वे किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है। एचएमपीवी वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे बच्चों को संक्रमित होने से बचाने के लिए जरूरी सावधानियां बरतें।

Hindi News / Jaipur / HMPV In Rajasthan : इन जिलों में वायरस की हो चुकी है एंट्री, चपेट में आए बच्चे, अलर्ट मोड पर चिकित्सा विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो