scriptयात्रीगण ध्यान दें! होली पर घर जाने वालों के लिए गुड न्यूज, जोधपुर से रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेनें | Holi 2025: special rail services for passengers on Holi | Patrika News
जयपुर

यात्रीगण ध्यान दें! होली पर घर जाने वालों के लिए गुड न्यूज, जोधपुर से रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेनें

होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

जयपुरMar 09, 2025 / 04:53 pm

Santosh Trivedi

Holi Special Train
आबूरोड। रेलवे प्रशासन की ओर से होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। यह जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी।

संबंधित खबरें

जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल

जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 10 से 24 मार्च तक (3 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक सोमवार को 17 बजे रवाना होकर मंगलवार को 9.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल 11 मार्च से 25 मार्च तक (3 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को 11.15 बजे रवाना होकर बुधवार को 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

भगत की कोठी -बान्द्रा टर्मिनस- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल

भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 8 मार्च से 29 मार्च तक (4 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 11.30 बजे रवाना होकर रविवार को 7.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी प्रकार बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल 9 मार्च से 30 मार्च तक (4 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
यह रेल सेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

भगत की कोठी -हरिद्वार- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल

भगत की कोठी (जोधपुर)- हरिद्वार स्पेशल 10 मार्च से 31 मार्च तक (4 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को 8.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 4.15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
इसी प्रकार हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल 11 मार्च से 31 मार्च तक (4 ट्रिप) हरिद्वार से प्रत्येक मंगलवार को 5.15 बजे रवाना होकर 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

यह रेल सेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधमसिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अबाला, सहारनपुर व रूडकी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मैसूरू-भगत की कोठी (जोधपुर)-मैसूरू स्पेशल

मैसूरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेल सेवा 10 व 17 मार्च को (2 ट्रिप) मैसूरू से सोमवार को 21.20 बजे रवाना होकर बुधवार को 17 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इसी प्रकार भगत की कोठी (जोधपुर) – मैसूरू स्पेशल रेल सेवा 14 व 21 मार्च को (2 ट्रिप) भगत की कोठी से शुक्रवार को 23 बजे रवाना होकर रविवार को 16.40 बजे मैसूरू पहुंचेगी।
यह रेल सेवा मार्ग में बेंगलुरू, यशवंतपुर, तुमकूर, अरसीकेरे, कडूरू, दावणगेरे, हावेरि, हुबली, धारवाड, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज, पुणे, लोणावला, कल्याण, बसई रोड, वापी, उधना, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, पाली मारवाड व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Jaipur / यात्रीगण ध्यान दें! होली पर घर जाने वालों के लिए गुड न्यूज, जोधपुर से रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो