scriptHousing Lottery: जेडीए की तीन हाउसिंग स्कीम्स, सिर्फ 7 दिन में आवेदन का आंकड़ा कर देगा आपको हैरान, अंतिम ति थि नजदीक | Housing Lottery: JDA three housing schemes, the number of applications in just 7 days will surprise you, the last date is near | Patrika News
जयपुर

Housing Lottery: जेडीए की तीन हाउसिंग स्कीम्स, सिर्फ 7 दिन में आवेदन का आंकड़ा कर देगा आपको हैरान, अंतिम ति थि नजदीक

JDA Lottery 2025: कम कीमत, बेहतर लोकेशन, घर की तलाश करने वालों के लिए सुनहरा मौका! लेकिन आवेदन संख्या ने उड़ाए होश।

जयपुरMay 19, 2025 / 03:34 pm

rajesh dixit

Jaipur Development Authority JDA New Facility You Can Deposit Stamp Duty After Taking e-lease
JDA Housing Scheme: जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की ओर से चलाई जा रही तीन नई आवासीय योजनाओं में लोगों को घर का सपना साकार करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। इन योजनाओं में अभी तक लगभग 2400 से अधिक आवेदन आ चुके हैं, और आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून तय की गई है।
जेडीए द्वारा गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार नामक तीन योजनाओं के तहत कुल 765 भूखण्ड आवंटित किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इन भूखण्डों की कीमतें बाजार दर से काफी कम रखी गई हैं, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों को भी लाभ मिल सके।

जेडीए की योजनाओं में तेजी से बढ़ रही रुचि

हालांकि आवेदन की गति अपेक्षाकृत धीमी रही है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे-जैसे अंतिम तिथि नजदीक आएगी, आवेदन संख्या में भारी इज़ाफा हो सकता है। कम दरों और पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया के चलते लोगों का भरोसा इन योजनाओं पर लगातार बना हुआ है।

यह भी पढ़ें

सुनहरा मौका: रीको देगा 7100 औद्योगिक भूखण्ड, लॉटरी में बदल सकती है किस्मत, जानिए कब और कैसे करें आवेदन


तीनों आवासीय योजनाओं की जानकारी एक नज़र में

1. गंगा विहार आवासीय योजना

विवरणजानकारी
कुल भूखण्ड233
आरक्षित दर₹14,000 प्रति वर्गमीटर
स्थानजोन-13, बस्सी, तहसील बस्सी
आवेदन की शुरुआत13 मई
आवेदन की अंतिम तिथि12 जून
लॉटरी तिथि2 जुलाई
अब तक आए आवेदन722

2. यमुना विहार आवासीय योजना

विवरणजानकारी
कुल भूखण्ड232
आरक्षित दर₹15,500 प्रति वर्गमीटर
स्थानजोन-14, ग्राम काठवाला, तहसील चाकसू, टोंक रोड
आवेदन की शुरुआत13 मई
आवेदन की अंतिम तिथि12 जून
लॉटरी तिथि2 जुलाई
अब तक आए आवेदन558

3. सरस्वती विहार आवासीय योजना

विवरणजानकारी
कुल भूखण्ड300
आरक्षित दर₹11,000 प्रति वर्गमीटर
स्थानजोन-12, ग्राम बेनाडमय व दौलतपुरा, तहसील रामपुरा डाबड़ी, सीकर रोड
आवेदन की शुरुआत13 मई
आवेदन की अंतिम तिथि12 जून
लॉटरी तिथि2 जुलाई
अब तक आए आवेदन1126
यह भी पढ़ें

Rajasthan Investment : 2030 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में अग्रसर राजस्थान

Hindi News / Jaipur / Housing Lottery: जेडीए की तीन हाउसिंग स्कीम्स, सिर्फ 7 दिन में आवेदन का आंकड़ा कर देगा आपको हैरान, अंतिम ति थि नजदीक

ट्रेंडिंग वीडियो