पुलिस के मुताबिक मृतक राजू राम मीणा (27) और उसकी पत्नी आशा मीणा (25) शांति विहार सांगानेर सदर के रहने वाले थे। दोनों सीतापुरा स्थित कुर्ती बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे। हालांकि कुछ समय पहले ही राजू ने फैक्ट्री छोड़कर सोलर लाइट लगाने का काम शुरू किया था। शुक्रवार को आगरा निवासी मोनू पंडित (28) शांति विहार में रहने वाले राजू और आशा के घर पहुंचा। घर पर बहन मीनाक्षी भी मौजूद थी।
मोनू ने घर में घुसने के साथ ही मीनाक्षी को कहा कि बाहर तेरी सहेली तुझे बुला रही है। यह सुनने के साथ ही मीनाक्षी घर से बाहर चली गई, लेकिन सहेली के नहीं मिलने पर घर के सामने वाले मकान में पीहर से आई बड़ी दीदी से मिलने चली गई। करीब बीस मिनट बाद वापस घर आई तो राजू मीणा और आशा मीणा के शव खून से लथपथ पड़े थे। चिल्लाने पर आस-पास के लोग आए और उन्हें नारायण अस्पताल ले गए जहां पर आशा की मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में राजू को एसएमएस अस्पताल में भिजवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
वृद्धा के अंतिम संस्कार के समय मधुमक्खियों का हमला, कई लोग घायल, हेलमेट पहनकर किया अंतिम संस्कार
एक ही फैक्ट्री में काम करते थे
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि राजू, आशा और आरोपी मोनू शिकारपुरा रोड स्थित एक कुर्ती बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे। कुछ पहले ही राजू ने फैक्ट्री छोड़कर सोलर का काम शुरू किया था। दोपहर में मोनू घर आया और दोनों को गोली मारने के बाद बाइक से फरार हो गया। यह भी पढ़ें