——————– निगम सफाईकर्मियों की संख्या ग्रेटर 2995 हैरिटेज 4051 दो पारियों में काम -सुबह 7 से 11 बजे तक -दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक (दोनों नगर निगम में करीब 2000 सफाईकर्मी मूल काम छोड़कर दूसरे काम कर रहे हैं। निगम प्रशासन इन कर्मियों से सफाई का काम करवाया जाया।)
निगम ये भी नहीं करवा पा रहा -नियमों की बात करें तो घनी आबादी में एक सफाईकर्मी को 500 मीटर और कम आबादी वाले क्षेत्र में 1000 मीटर झाडू़ लगाने का प्रावधान है। लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी ये काम भी नहीं करवा पा रहे हैं।
-सफाईकर्मियों से कई बार नाइट स्वीपिंग कराने की कवायद की गई, लेकिन इसको मूर्तरूप नहीं दिया गया। पूरी व्यवस्था मैकेनाइज्ड स्वीपिंग के भरोसे ही चल रही है। शहरवासी लें यह प्रण -कचरा खुले में नहीं फेंकेंगे: हर नागरिक सुनिश्चित करे कि कचरा कूड़ेदान में जाएगा।
-कचरा अलग-अलग देंगे: घर पर गीला-सूखा कचरा अलग करेंगे और उसको हूपर में इसी तरह से डालेंगे। -कॉलोनी की निगरानी भी करेंगे: जो लोग खुले में कचरा फेंकते हैं। ऐसे लोगों को कचरा खुले में फेंकने से रोकें।