हाड़ौती में शीतलहर
बूंदी शहर सहित क्षेत्र में अलसुबह से सुबह दस बजे तक घना कोहरा छाया रहा। शीतलहर का असर होने से कड़ाके की सर्दी रही। विजिबिलिटी कम होने से मेगा हाइवे पर वाहन रेंगते हुए हेडलाइट जलाकर चले। बारां जिले में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। शीतलहर का असर होने से कड़ाके की ठंड रही। घना कोहरा होने से हाइवे पर दृश्यता कम रही। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा। झालावाड़ जिले में पिछले तीन दिन से बादल और कोहरे के बाद धूप खिली, लेकिन शीतलहर जारी रही। इससे धूप में भी सर्दी के मारे झुरझुरी छूटती रही। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा।
कोहरे का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में सर्दी रहने की संभावना है। 19 व 20 जनवरी को कोटा और बारां में कोहरे का असर रहेगा। इसका यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का Prediction है कि 21 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं 22 जनवरी को भी 21 जनवरी जैसा हाल रहने की संभावना है।