scriptराजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र में क्या-क्या हुआ? 24 बैठकों के साथ 182 घंटे 52 मिनट चला सदन, 95% सवालों के मिले जवाब | In third session of Rajasthan Vidhansabha House ran for 182 hours and 52 minutes with 24 meetings | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र में क्या-क्या हुआ? 24 बैठकों के साथ 182 घंटे 52 मिनट चला सदन, 95% सवालों के मिले जवाब

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र को सोमवार 24 मार्च को शाम 08:26 बजे अनिश्चितकाल के लिए राष्ट्र गान के साथ स्थगित किया।

जयपुरMar 25, 2025 / 11:23 am

Nirmal Pareek

Rajasthan Assembly
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र को सोमवार 24 मार्च को शाम 08:26 बजे अनिश्चितकाल के लिए राष्ट्र गान के साथ स्थगित किया। स्पीकर देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के इस सत्र से सदन को पेपरलेस चलाने की शुरुआत हुई। सदन में आईपैड के साथ सदन को गुलाबी शहर की तर्ज पर गुलाबी रंग के नये कलेवर में तैयार किया गया। उन्होंने ने सोलहवीं विधानसभा के सभी सदस्यों का आव्हान किया कि सभी मिलकर राजस्थान विधानसभा को देश की आदर्श विधानसभा बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

95 प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए

स्पीकर देवनानी ने जानकारी दी कि इस सत्र में विधायकों से कुल 9800 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें से तारांकित प्रश्न 4480, अतारांकित प्रश्न 5302 एवं अल्प सूचना प्रश्न 18 हैं। कुल 516 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुए जिनमें से 288 प्रश्न मौखिक रूप से पूछे गये एवं उनके उत्तर दिये गये। इसी तरह 576 अतारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुए।
उन्होंने कहा कि विगत सत्र में विधायकों से कुल 8088 प्रश्न प्राप्त हुए थे, जिनमें से तारांकित प्रश्न 3810 एवं अतारांकित प्रश्न 4278 थे। जिनमें से कुल 420 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुए 268 प्रश्न मौखिक रूप से पूछे गये एवं उनके उत्तर दिये गये। इसी तरह 426 अतारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुये थे।
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के प्रथम एवं द्वितीय सत्र में प्राप्त कुल 10,049 प्रश्नों में से अब तक 9453 के उत्तर प्राप्त हो चुके है और 596 शेष रहे हैं। 95 प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हो गये है और शेष भी जल्द ही प्राप्त हो जायेंगे। राजस्थान विधानसभा के अभी तक के सत्रों में यह सर्वाधिक है।

नियम 50 के तहत 71 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि नियम 50 के अंतर्गत कुल 231 स्थगन प्रस्तावों की सूचना प्राप्त हुई। इनमें से 71 स्थगन प्रस्तावों पर सदन में बोलने का अवसर दिया गया तथा 63 विधायकों ने अपने विचार रखे। उन्होंने सदन को अवगत कराया कि विगल सत्र में प्रक्रिया नियम 50 के अन्तर्गत कुल 194 स्थगन प्रस्ताव प्राप्त हुए। इनमें से 54 प्रस्तावों पर सदन में बोलने का अवसर दिया गया था।
नियम 295 को लेकर देवनानी ने कहा कि प्रक्रिया के नियम-295 के अंतर्गत 337 विशेष उल्लेख के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इनमें से 293 विशेष उल्लेख की सूचनाएं सदन में पढ़ी गई या पढ़ी हुई मानी गई तथा 92 सूचनाओं के संबंध में राज्य सरकार से जानकारी प्राप्त हुई है। विशेष उल्लेख की 40 सूचनाएं विधायकों के सदन में अनुपस्थित होने के कारण व्यपगत हुई।
उन्होंने बताया कि विगत सत्र में प्रक्रिया नियम 295 के अन्तर्गत 280 विशेष उल्लेख के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से 255 सूचनाओं को सदन में पढ़ा गया या पढ़ा हुआ माना गया था तथा 245 सूचनाओं के संबंध में राज्य सरकार से जानकारी प्राप्त हो चुकी। विशेष उल्लेख की 25 सूचनाएं विधायकों के सदन में अनुपस्थित होने के कारण व्यपगत हुई थी।

84 पर्चियों पर विधायकों को बोलने का मौका मिला

स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि विधायकों द्वारा कुल 767 पर्चियां प्राप्त हुई। जिनमें से शलाका द्वारा कुल 84 पर्चियां चयनित हुई व हुई व संबंधित विधायकों ने अपने विचार सदन के समक्ष रखे। उन्होंने कहा कि विगत सत्र में विधायकों द्वारा कुल 808 पर्चियां प्राप्त हुई। जिनमें से शलाका द्वारा कुल 72 पर्चियां चयनित हुई व संबंधित विधायकों ने अपने विचार सदन के समक्ष रखे।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव- 28 प्रस्ताव कार्य सूची में सूचीबद्ध

वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रक्रिया के नियम-131 के अंतर्गत 811 प्रस्तावों की सूचनाएं प्राप्त हुई। जिनमें से 07 प्रस्ताव अग्रह किये गए। राज्य सरकार को तथ्यात्मक जानकारी के लिये 804 प्रस्ताव प्रेषित किये गये जिनमें से 400 प्रस्तावों के उतर प्राप्त हो चुके है। सदन में संबंधित मंत्री का ध्यान आकर्षित करने हेतु कुल 28 प्रस्ताव कार्य सूची में सूचीबद्ध किये गये।
उन्होंने सदन को अवगत कराया कि विगत सत्र में प्रक्रिया के नियम-131 के अंतर्गत 748 प्रस्तावों की सूचनाएं प्राप्त हुई थी। जिनमें से 14 प्रस्ताव अग्राह्य किये गए। राज्य सरकार को तथ्यात्मक जानकारी के लिये 734 प्रस्ताव प्रेषित किये गये जिनमें से 689 प्रस्तावों के उत्तर प्राप्त हो चुके हैं।

आय-व्ययक अनुमान पर एक दिवस अधिक चर्चा

वासुदेव देवनानी ने कहा कि आय-व्ययक अनुमान वर्ष 2025-26 दिनांक 19 फरवरी, 2025 को सदन में उपस्थापित किया गया जिस पर गत सत्रौ से एक दिवस अधिक अर्थात 5 दिन सामान्य वाद-विवाद के लिए नियत किये गये जिसमें 96 विधायकों ने भाग लिया। दिनांक 27 फरवरी 2025 को उप मुख्यमंत्री ने परिवर्तित आय-व्ययक पर हुए वाद-विवाद का राज्य सरकार की ओर से उत्तर दिया।
उन्होंने कहा कि विभागों से संबंधित 64 अनुदानों की माँगों में से अब तक सर्वाधिक 17 अनुदान की मांगों पर पर सदन में चर्चा हेतु 8 दिवस नियत किये गये। अनुदान की मांगों पर 4319 कटौती प्रस्तावों की सूचना प्राप्त हुई जिसमें से 3789 कटौती प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किये गये एवं 530 कटौती प्रस्ताव अग्राह्य किये गये। अनुदानों की मांगों पर हुई चर्चा में कुल 349 सदस्यों ने भाग लिया।

10 विधेयक सदन द्वारा पारित किये गये

स्पीकर ने कहा कि वर्तमान सत्र में कुल 12 विधेयक पुरःस्थापित किये जाकर 10 विधेयक सदन द्वारा पारित किये गये तथा 3 विधेयक प्रवर समिति को सुपुर्द किये गए। विधेयकों पर माननीय सदस्यों से कुल 210 संशोधन प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनमें से 39 संशोधन प्रस्ताव सचिवालय स्तर पर अग्राह्य एवं 171 संशोधन स्वीकार किये गये।
उन्होंने अवगत कराया कि विगत सत्र में कुल 05 विधेयक पुरःस्थापित किये जाकर 03 विधेयक सदन द्वारा पारित किये गये तथा 01 विधेयक प्रवर समिति को सुपुर्द किये गए। विधेयकों पर विधायकों से कुल 37 संशोधन प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनमें से 05 संशोधन प्रस्ताव सचिवालय स्तर पर अग्राह्य एवं 32 संशोधन स्वीकार किये गये।
याचिकाएं व प्रतिवेदन को लेकर देवनानी ने कहा कि सदन में 55 याचिकाएं विधायकों द्वारा उपस्थापित की गई। विगत सत्र में विधायकों द्वारा 19 याचिकाएं उपस्थापित हुई। देवनानी ने कहा कि सत्र में विभिन्न समितियों के कुल 17 प्रतिवेदन सदन में उपस्थापित किये गये। उन्होंने अवगत कराया कि विगत सत्र में विभिन्न समितियों के कुल 20 प्रतिवेदन सदन में उपस्थापित किये गये।

तीन सत्र चलाये जाने की मंशा जताई

स्पीकर देवनानी ने सदन को संबोधित करते हुये कहा कि लोक सभा में तीन सत्र होते है तथा अन्य विधान सभाओं में भी तीन सत्र होने लगे है उसी भांति राजस्थान विधानसभा में भी तीन सत्र चलें। उन्होंने कहा कि यदि हम ऐसा करेंगे तो सभी विधायकों को सदन में अधिक भाग लेने की अनुमति मिल सकेगी।

विधान सभा अध्यक्ष ने जताया आभार

देवनानी ने विधायकों सभापति तालिका के सदस्यों, सदन के नेता, नेता प्रतिपक्ष, सरकारी मुख्य सचेतक, विधान सभा के अधिकारियों कर्मचारियों राज्य सरकार के समस्त विभागीय प्रतिनिधियों पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों मीडियाकर्मियों को उनके द्वारा दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

2841 लोगों ने देखी सदन की कार्यवाही

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र की कार्यवाही को 2841 लोगों ने सदन की दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा। देवनानी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा के राजनैतिक आख्यान संग्रहालय को 14 हजार लोगों ने देखा है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र में क्या-क्या हुआ? 24 बैठकों के साथ 182 घंटे 52 मिनट चला सदन, 95% सवालों के मिले जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो