रैगिंग की शिकायतें
आंध्रप्रदेश- 6 असम- 4बिहार- 17 छत्तीसगढ़- 8
दिल्ली- 3 गुजरात- 3
हरियाणा- 6 झारखंड- 8
जम्मू-कश्मीर- 3 कर्नाटक- 4
केरल- 1 महाराष्ट्र- 10
मध्य प्रदेश- 12 ओडिशा- 8
पंजाब- 2
तेलंगाना- 3 तमिलनाडु- 8
उत्तराखंड- 6 उत्तरप्रदेश- 33
पश्चिम बंगाल- 5 रैगिंग से बच्चों की मनोदशा पर गलत प्रभाव पड़ता है। बच्चा स्कूल से सीधा कॉलेज में जाता है तो रैंगिंग हो या नहीं, वह थोड़ा तनाव में आ जाता है। माता-पिता को बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाना चाहिए। कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी होती है। यदि बच्चे के साथ ऐसा कुछ होता है तो शिकायत कर सकते हैं। –डॉ. दलजीत सिंह राणावत, वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज, पाली