scriptACB Raid: जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी | Jaipur Acb raids, raids conducted at several locations of Transport Department officer, the officer is posted in Jaipur | Patrika News
जयपुर

ACB Raid: जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी

Jaipur Acb Raid: यह कार्रवाई जयपुर, भरतपुर, उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों पर करीब एक दर्जन ठिकानों पर की गई।

जयपुरJan 23, 2025 / 12:12 pm

JAYANT SHARMA

Jaipur ACB Raid: राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा के ठिकानों पर एसीबी ने आज एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई जयपुर, भरतपुर, उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों पर करीब एक दर्जन ठिकानों पर की गई।

जयपुर में चार जगहों पर छापेमारी

जयपुर में विद्याधर नगर, वैशाली नगर, श्याम नगर और सांगानेर स्थित संजय शर्मा के ठिकानों पर एसीबी की टीमें पहुंचीं। विद्याधर नगर आरटीओ कार्यालय में तैनात संजय शर्मा पर भ्रष्टाचार से अर्जित आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायतें मिली थीं।

भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद कार्रवाई


सूत्रों के अनुसार, एसीबी को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि संजय शर्मा ने भ्रष्टाचार के माध्यम से बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित की है। इन शिकायतों की पुष्टि के बाद एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी छानबीन


एसीबी ने संजय शर्मा के पैतृक मकान, उनके ऑफिस और उनके रिश्तेदारों के घरों पर भी छानबीन की। इस कार्रवाई में विभिन्न दस्तावेज, बैंक खातों की डिटेल और संपत्ति के अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। एसीबी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति का आंकलन करोड़ों रुपये तक हो सकता है।
इस मामले में अनुसंधान अधिकारी एएसपी भागचंद के सुपरविजन में कार्रवाई चल रही है। एसीबी की टीमें संभावित सबूतों को इकट्ठा करने और संपत्ति की जांच करने में जुटी हैं। छापेमारी के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं, जो जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / ACB Raid: जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी

ट्रेंडिंग वीडियो