scriptबाइक सवार की लापरवाही के कारण पलटा टेंपो ट्रैवलर, बड़ा हादसा टला | jaipur accident news Tempo traveler overturned due to carelessness of bike rider, major accident averted | Patrika News
जयपुर

बाइक सवार की लापरवाही के कारण पलटा टेंपो ट्रैवलर, बड़ा हादसा टला

Jaipur accident News: तमाम लोग जयपुर के एक होटल में शादी में शामिल होने के लिए आए थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं लगी।

जयपुरDec 14, 2024 / 12:02 pm

JAYANT SHARMA

Jaipur News: राजधानी जयपुर के सेंट्रल पार्क गेट नंबर तीन के नजदीक आज सवेरे बड़ा सड़क हादसा टल गया। फोन पर बात करते हुए बाइक चला रहे युवक की गलती के कारण सवारियों से भरा हुआ टेंपो ट्रैवलर पलट गया। उसमें करीब एक दर्जन सवारियां मौजूद थीं। तमाम लोग जयपुर के एक होटल में शादी में शामिल होने के लिए आए थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं लगी।
दिल्ली नंबर की गाड़ी के चालक ने बताया कि होटल में शादी है, इसके लिए मेहमानों को लेकर आया था। सवेरे जब यहां से गुजर रहे थे तो सामने से एक युवक बाइक पर फोन पर बात करता हुआ आ रहा था। अचानक उसने बाइक को गली में मोड दिया। गाड़ी को अचानक रोकने के लिए ब्रेक लगाए तो इसी दौरान गाड़ी पलट गई। गनीमत रही कि गाड़ी की गति बेहद कम थी।
उधर इस घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। सवेरे वॉक पर आए लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। यातायात पुलिस और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। चालक ने बताया कि सवारियों को दूसरी गाड़ी में बिठाकर होटल के लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया।

Hindi News / Jaipur / बाइक सवार की लापरवाही के कारण पलटा टेंपो ट्रैवलर, बड़ा हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो