होली की वजह से हवाई किराए में 10 गुना तक हुई वृद्धि
दरअसल, इस बार दिसबर के अंतिम सप्ताह से होली पर्व तक हवाई किराया आसमान छू रहा था। न्यू ईयर सेलिब्रेशन फिर महाकुंभ, होली के कारण हवाई किराए में दो से दस गुना तक वृद्धि देखी गई। आंकड़ों की बात करें तो होली पर जयपुर से पटना का किराया 17 हजार रुपए तक पहुंच गया था, जो वर्तमान में 6124 से 8428 रुपए तक रह गया है।काफी समय बाद हवाई किराया सामान्य स्थिति में पहुंचा
इसी प्रकार जयपुर से कानपुर का हवाई किराया 14290 रुपए से घटकर 5832 रुपए तक, भोपाल का किराया 10059 रुपए से घटकर 5539 रुपए तक रह गया है। ऐसे ही वर्तमान में जयपुर से पुणे, अहमबाद, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, देहरादून समेत कई अन्य शहरों के किराए में भी 25 से 50 फीसदी तक घटा है। हालांकि वर्तमान किराया त्योहारी सीजन से पहले जो सामान्य किराया था उतना ही हो गया है। लेकिन बड़ी बात ये है कि काफी समय बाद हवाई किराया सामान्य स्थिति में पहुंचा है। यह भी पढ़ें
यूपी के सपा सांसद ने राणा सांगा को कहा ‘गद्दार’, विश्वराज सिंह मेवाड़ ने दिया करारा जवाब
जल्द लागू होगा समर शिड्यूल
एयरपोर्ट पर 30 मार्च से समर शिड्यूल लागू हो जाएगा। शिड्यूल में कुछ नए शहरों के लिए लाइट शुरू हो सकती है। अभी इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइन कंपनियों के प्रतिनिधि चुप हैं। बुधवार तक स्थिति साफ हो जाएगी। यह भी पढ़ें