उधर इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जयपुर जिला कलक्टर जितेन्द्र सोनी ने बताया कि फिलहाल हम पूरी तरह से आग को काबू करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आग से बड़ा नुकसान हुआ है और इसी का आंकलन किया जा रहा है। डीसीपी अमित बुडानिया और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। फिलहाल पूरे घटनाक्रम में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
उधर एसएमएस अस्पताल पहुंची डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में सवेरे करीब आठ बजे तक 37 लोग पहुंचे हैं और पहुंचने का सिलसिला जारी है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ अन्य की सूचना है। हादसा बड़ा है। यह भी बताया जा रहा है कि नजदीक के अस्पतालों में भी कई लोग बर्न होने के बाद पहुंचे हैं। दो बसें भी जली हैं जिनमें सवारियों होने की सूचना थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद हरे पेड़ तक झुलस गए हैं।