पार्टनर ने श्याम नगर थाने में उसके खिलाफ दो केस दर्ज करवा रखे हैं। पीड़ित के मोबाइल पर शनिवार देर रात 2.28 बजे फोन आया। दूसरी बार घंटी बजने पर कॉल रिसीव किया, तब फोन करने वाले ने खुद को
लॉरेंस गैंग का आशीष बिश्नोई बताया। कॉल करने वाले ने फिर पार्टनर का नाम लेकर धमकाया। उसका कहना था कि होटल कारोबारी ने पार्टनर को नुकसान पहुंचाया है। उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। यदि बचना है और परिवार की सलामती चाहता है तो 5 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर ले। साथ ही कॉल करने वाले ने पीड़ित को कहा कि वह सोशल मीडिया पर तीनों पार्टनर्स से माफी मांगे। पीड़ित के अनुसार फोन बंद कर देने के बाद भी रातभर अलग-अलग विदेशी नम्बरों से लगातार कॉल आते रहे।
जयपुर में पकड़े थे गैंग के सदस्य
हाल ही संजय सर्कल थाना पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार गुर्गों के तार पंजाब, दिल्ली व हरियाणा से जुड़े हुए था। पूछताछ में गुर्गों ने बताया था कि जयपुर निवासी दो व्यापारियों की सूचना गैंग को दी थी और विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दोनों व्यापारियों से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर व्यापारियों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। एक व्यापारी पर फायरिंग करने के लिए निर्देश मिले थे। लेकिन फायरिंग से पहले पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।