scriptजयपुर के ज्वेलर्स को 7 साल बाद मिली बड़ी सौगात, एयरपोर्ट पर शुरू हुई हैंड कैरिज सुविधा | Jaipur Jewelers got a Big Gift after 7 Years Hand Carriage Facility Started at Airport | Patrika News
जयपुर

जयपुर के ज्वेलर्स को 7 साल बाद मिली बड़ी सौगात, एयरपोर्ट पर शुरू हुई हैंड कैरिज सुविधा

Jaipur News : जयपुर के ज्वेलर्स को 7 साल बाद बड़ी सौगात मिली है। जयपुर एयरपोर्ट पर फिर से हैंड कैरिज सुविधा शुरू हुई।

जयपुरJul 15, 2025 / 08:24 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Jewelers got a Big Gift after 7 Years Hand Carriage Facility Started at Airport

जयपुर एयरपोर्ट। फाइल फोटो पत्रिका

Jaipur News : जयपुर के ज्वेलर्स को 7 साल बाद बड़ी सौगात मिली है। जयपुर एयरपोर्ट पर फिर से हैंड कैरिज सुविधा शुरू की गई है। कस्टम विभाग ने इस सुविधा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

जयपुर सहित देश के 9 एयरपोर्ट पर हैंड कैरिज की सुविधा उपलब्ध

विदेश व्यापार नीति के तहत जयपुर एयरपोर्ट पर ज्वैलरी एक्सपोर्ट के लिए यह अनुमति दी गई है। अब जयपुर सहित देश के 9 एयरपोर्ट पर हैंड कैरिज की सुविधा उपलब्ध होगी। इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरू, कोच्चि, कोयंबटूर और जयपुर शामिल हैं।

वर्ष 2019 में बंद हुई थी हैंड कैरिज की सुविधा

गौरतलब है कि 2019 में जयपुर एयरपोर्ट से हैंड कैरिज की सुविधा को बंद कर दिया गया था। ज्वेलर्स एसोसिएशन शो के संयोजक अशोक माहेश्वरी का कहना है कि हम 7 साल से इसकी मांग कर रहे थे। अब इस सुविधा के मिलने से ज्वेलर्स अपने हैंडबैग में अपने साथ ज्वेलरी, कलर स्टोन, सैंपल पीस ले जा सकेंगे।

अब जयपुर का रत्नाभूषण व्यापार आगे बढ़ेगा

अशोक माहेश्वरी का कहना है कि इससे जयपुर का रत्नाभूषण व्यापार आगे बढ़ेगा और एग्जीबिशन और एक्सपो में भाग लेने वाले एक्सपोर्टर्स को बड़ी राहत मिलेगी।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के ज्वेलर्स को 7 साल बाद मिली बड़ी सौगात, एयरपोर्ट पर शुरू हुई हैंड कैरिज सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो