माना जा रहा है कि एक मई तक सभी आपत्तियों का निस्तारण जिला प्रशासन कर देगा। इसी सप्ताह जिला प्रशासन वार्डों के पुनर्सीमांकन की अंतिम सूची स्वायत्त शासन विभाग को भेजेगा। अंतिम प्रकाशन का काम स्वायत्त शासन विभाग करेगा। वार्डों की सीमा के अंतिम प्रकाशन के साथ ही जयपुर नगर निगम के 150 वार्ड धरातल पर आएंगे।
50 वार्ड महिलाओं के लिए होंगे आरक्षित
वार्डों का परिसीमन भले ही हो गया हो, लेकिन मौजूदा पार्षदों और चुनाव लड़ने का सपना देख रहे पार्टी कार्यकर्ताओं का ध्यान वार्डों की लॉटरी पर है। निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है। ऐसे में 150 वार्ड वाले इस बोर्ड में करीब 50 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।